Punjab के नेशनल हाईवे को लेकर बड़ी ख़बर..पढ़िए डिटेल

Spread the love

Punjab News: पंजाब के नेशनल हाईवे (National Highway) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लॉडोवाल टोल प्लाजा (Lodowal Toll Plaza) से पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। बता दें कि प्रशासन के आश्वासन के बाद नेश्नल हाईवे को खोल दिया गया। प्रधान वरिंदर मोमी ने कहा कि अगर प्रशासन ने बात नहीं सुनी तो दोबारा दोनों रोड जाम कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab को आज मिलेगी बड़ी सौगात..CM मान और केजरीवाल ये योजना करेंगे लॉन्च

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पंजाब RSS प्रचारक को विदेशी नंबर से धमकी: तरनतारन पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
आपको बता दें कि लाडोवाल टोल प्लाजा नेशनल हाईवे-1 पर ठेका संघर्ष कमेटी द्वारा लगाए गए धरने के कारण 9 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। डी.सी.पी. जसकरन जीत सिंह तेजा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि उन्हें 2 दिन में कंफर्म कर बताया जाए कि रेट वापस लेने हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर रेट वापस नहीं हुए तो धरने क्रमवार ऐसे ही जारी रहेंगे। उनका कहना था कि वह धरना उठा देंगे पर अगर रेट कम न हुए तो धरना ऐसे ही जारी रहेंगे।

Pic Social Media

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि करीब 18 बार लिखित सरकार ने मीटिंग करने का भरोसा भी दिया लेकिन कोई हल नहीं हुआ। उनकी मांग है कि सरकारी विभागों को आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका कर्मचारियों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए।

Read :Lodowal Toll PlazaPunjab Mann Sarkar-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr