ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर आ गई बड़ी ख़बर, जरूर पढ़ें

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बड़ी ख़बर आ गई है। बता दें कि एक्वा लाइन विस्तार के तहत ब्लू लाइन से कॉमन प्लेटफॉर्म के जरिये एक्वा लाइन (Aqua Line) के कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो (DMRC) से नए रूट को लेकर विचार करने को कहा है। नए रूट के अध्ययन के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को एक माह का समय भी मिला है। अगर नए रूट पर विचार करने के बाद बात बन जाती है तो ऐसे में ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का काम शुरू होने में करीब छह माह लगेंगे।
लेकिन इससे पहले कॉमन प्लेटफॉर्म के बदले एफओबी से जोड़ते हुए ग्रेनो वेस्ट मेट्रो की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूर करने की अपील नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने केंद्रीय मंत्रालय से की थी। लेकिन इस अपील को केंद्रीय मंत्रालय से मंजूर नहीं मिल पाई है। इसी कारण से ग्रेनो वेस्ट मेट्रो (Greno West Metro) की डीपीआर मंजूरी से पहले ही अटक गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल से सफ़र करने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi को नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे..NHAI की बड़ी तैयारी
एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि नए विकल्प के तौर पर एक्वा लाइन को सेक्टर-51 से आगे बढ़ाते हुए ब्लू लाइन के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन तक ले जाने की संभावना पर विचार किया जाएगा। इसके बाद वहां जोड़ते हुए इसे फिर दायीं ओर मोड़ा जाएगा और सेक्टर-123 से जोड़ा जा सकता है। हालांकि यह विकल्प आसान नहीं है क्योंकि इस रूट के लिए एनएमआरसी को जमीन तलाशनी होगी। इससे मेट्रो पिलर रिहाइशी इलाके में आने की संभावना है।
उतना ही लगेगा समय
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह रूट फाइनल भी हो जाता है तो उनको उतना ही समय लगेगा, जितना स्काईवॉक से सेक्टर-51 से 52 जाने में लगेगा। नए रूट के आधार पर सेक्टर-51 से विस्तार करते हुए सेक्टर-61 जाना होगा। इसके बाद वहां से दिल्ली जाने के क्रम में वापस सेक्टर-52 आना होगा। हालांकि एक फायदा यह होगा कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म से नीचे नहीं उतरना होगा।
अभी स्काईवॉक से जोड़ने की चल रही है योजना
एक्वा लाइन के सेक्टर-51 और ब्लू लाइन के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक का काम चल रहा है। स्काईवॉक बनने से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) के दोनों स्टेशनों से रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसका काम बीते चार माह से चल रहा है। 31 मार्च तक का पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। वर्तमान समय तक इसका 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा तक बने एक्वा लाइन कॉरिडोर और पास से गुजरने वाले ब्लू लाइन कॉरिडोर के बीच करीब 420 मीटर की दूरी है।
कहां कहां से होकर गुजरेगी मेट्रो ?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच मेट्रो लाइन का विस्तार होना है। यह नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी। पहले चरण में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेक्टर-2 तक मेट्रो लाइन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें दो स्टेशन नोएडा सेक्टर-122, 123 होंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 स्टेशन होगा। यह पूरा रूट साढ़े नौ किलोमीटर लंबा होगा। जिस पर 1125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कितना लंबा होगा रूट

नया रूट करीब 15 किलोमीटर का होगा। पहले फेज में 5 मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले
सेक्टर-122
सेक्टर-123
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
ईकोटेक-12

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi