बड़ी खुशखबरी..Delhi से मेरठ जल्द दौड़ेंगी RapidX

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

वो दिन दूर नहीं जब बिना वक्त गंवाए आप भी दिल्ली से मेरठ फर्राटा भर रहे होंगे। NCRTC दिल्ली-मेरठ रूट पर रैपिड ट्रेन के संचालन के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत से जुटा है। इसमें सबसे अच्छी बात ये कि दिल्ली से लेकर मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर टनल का काम भी पूरा हो गया है। दिल्ली के आनंद विहार से गाजियाबाद तक कुल 2 किलोमीटर लंबा टनल बनाया गया है। एनसीआरसीटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टू मेरठ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

आने जाने के रहेंगी 4 सुरंगें
दिल्ली में आनंद विहार रैपिडक्स स्टेशन से दोनों तरफ आने और जाने के लिए कुल 4 चार सुरंगें बनाई गई है। वहीं 3 किलोमीटर लंबी सुरंग आनंद विहार से लेकर न्यू अशोक नगर स्टेशन जबकि दो किलोमीटर लंबी सुरंग को आनंद विहार से साहिबाद को जोड़ने के लिए निर्माण किया गया है।

यह भी पढ़ें: Noida News: ईमेल आईडी बदलकर कंपनी से ठग लिए 6 लाख

दिल्ली से मेरठ दौड़ेगी 30 ट्रेन
बता दे की दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ जाने वाली रैपिड रेल का कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है। इसमें कुल 30 ट्रेनें चलेंगी।
30 ट्रेनों के सेट को गुजरात के बंबारडियर प्लांट में बनाया जा रहा है और इसका काम तेजी से जारी है. इस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले पहले 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 6 कोच वाले ट्रेन को तैयार कर लिया गया है, जिसके अगले साल से चलने की उम्मीद है।
फिलहाल प्लांट में बाकी ट्रेनों को बनाने का काम जारी है। रैपिड रेल के शुरू होते ही दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों का मेरठ-गाजियाबाद जाना आसान हो जाएगा।

Read: Rapid Metro, delhi-meerut-rapid-rail, khabrimedia, Latest news, latest update