बड़ी ख़बर नोएडा से आ रही है जहां नोएडा के सेक्टर 56 में चलाए जाने वाले उत्तराखंड स्कूल और नोएडा प्राधिकरण के बीच बिगड़ी बात बन गई है। ख़बर है कि स्कूल ने अब तक 4 करोड़ 70 लाख का भुगतान(अलग-अलग तारीख़) में कर दिया है। साथ ही मैनेजमेंट की तरफ से बाकी के बकाया राशि का भी भुगतान जल्द करने की बात कही गई है। 4 मई यानी कल से बच्चों का स्कूल खोल दिया जाएगा। जिसके बाद 1500 बच्चों के भविष्य पर मंडराने वाला ख़तरा फिलहाल टल गया है।
आपको बता दें ऑल नोएडा स्टूडेंट पैरेंट्स एसोसिएशन (Anspa) के नेतृत्व में पिछले दिनों उत्तराखंड पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट और पैरेंट्स के बीच अग्रसेन भवन में मीटिंग हुई थी। जिसके बाद मैनेजमेंट प्राधिकरण को पैसे जमा करवाने को तैयार हुआ था।
ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने कहा कि 1500 बच्चों का भविष्य उजड़ने से बच गया। ANSPA के लिए इससे खुशी की बात भला और क्या हो सकती है।
वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि स्कूल और प्राधिकरण के बेहतर तालमेल की वजह से 1500 से ज्यादा बच्चों का भविष्य फिर से संवर गया। ये वाकई हर्ष की बात है।