Noida Expressway पर रफ्तार भरने वाले सावधान!

Spread the love

अगर आप भी रोजाना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान। क्योंकि पुरानी स्पीड लिमिट फिर से बहाल कर दी गई है।

इससे ज्यादा स्पीड तो कटेगा चालान

नोएडा अथॉरिटी ने ट्रैफिक पुलिस को मौजूदा समय में एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट की जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, छोटे वाहनों के लिए 100 तो भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा है। इस स्पीड लिमिट के उल्लंघन पर चालान हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा में बीच सड़क थानेदार को पीटा..देखिए वीडियो

सौ. सोशल मीडिया

कंफ्यूजन कहां है ?

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा चालान का डर सताता रहता है। इसकी बड़ी वजह अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल की लापरवाही है। दिसंबर में कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर हादसे न हों इसके बचाव के लिए स्पीड लिमिट घटाई गई थी। 16 फरवरी से पुरानी स्पीड लिमिट बहाल कर दी गई। कोहरे के दौरान लगाए गए स्पीड लिमिट के बोर्ड अथॉरिटी ने हटाए नहीं हैं। इसके अलावा नए बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। इसकी वजह से कंफ्यूजन हो रहा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि स्पीड लिमिट कितनी है।

ये भी पढ़ें: Noida: आम्रपाली के 1500 फ्लैट खरीदारों का टूटेगा सपना!

गौरतलब है कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सामान्य स्पीड लिमिट छोटे चार पहिया वाहनों के लिए 100 तो भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कोहरे के दौरान विजिबिलिटी घटी तो हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की सिफारिश पर अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल ने स्पीड लिमिट घटाकर छोटे चार पहिया वाहनों के लिए 75 और भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की थी।

फरवरी में मौसम साफ होने पर घटाई गई स्पीड लिमिट की जगह पुरानी स्पीड लिमिट बढ़ा दी गई। लेकिन कोहरे में घटी स्पीड लिमिट के बोर्ड एक्सप्रेसवे से नहीं हटाए गए। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे की पुरानी स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगवा दिए गए। ऐसे में अब एक्सप्रेसवे पर कहीं पर 100-60 तो कहीं पर 75-60 किलोमीटर प्रति घंटे के बोर्ड ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक नजर आते हैं। जिसकी वजह से गाड़ियां फर्राटा भरती है और उसके बाद चालान का पता चलता है।

READ: Noida-Greater Noida Expressway-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,