नोएडा की इस सोसायटी में बवाल..बुजुर्ग से बदसलूकी पर सवाल

Spread the love

बड़ी खबर नोएडा से आ रही है। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित ग्रांड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी में कुछ बुजुर्ग और निवासियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

निवासियों का आरोप है कि PVVNL के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शिवम त्रिपाठी ( JE- PVNNL) पुलिस बल के साथ सोसायटी पहुंचे और कहा कि जो नए सरकारी मीटर नहीं लगवाए उसको थाने में बंद करवा दो।
आरोप ये भी है कि जब सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग भी किया और सोसायटी के बुजुर्ग निवासी रविंद्र हांडा को पकड़कर थाने ले जाया जाने लगा। पुलिस की इस कार्रवाई से निवासियों में आक्रोश है।

सोसायटी निवासी इस मामले में निवर्तमान AOA के अध्यक्ष को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ख़बर है कि सोसायटी में पीवीवीएनएल सरकारी मीटर लगवा रहा है।
लेकिन सोसायटी के लोगों के साथ सहमति नहीं हुई है। यहां के निवासी सोसायटी में लंबित पड़े काम को पहले पूरा करने के लिए बिल्डर, AOA और नोएडा प्राधिकरण के बीच कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर की मांग कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी फिलहाल इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मीटिंग में TPA होने के बाद ही मीटर काम शुरू होने की सहमति हुई थी। मीटर के 21 हजार रुपए, मेंटेनेंस चार्ज वसूली और DG set से बिजली आपूर्ति को लेकर भी असमंजस है।


अक्रोशित सोसायटी निवासी इस मामले में राज्य सरकार, प्रशासन और पुलिस कमिश्नर से मामले पर दखल देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है की एमपीसी मीटर लगवाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जरूरी समझौता होना चाहिए। इस बीच खबर है कि पुलिस बल की मौजूदगी में सोसायटी में मीटर बदलने का काम जारी है

Read:- Grand Ajnara Heritage, noida sector 74, noida, PVNNL , electricity issue, senior citizen