नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 75 सोसायटी का मल्टीप्वाइंट कनेक्शन से इंकार, कहीं आपकी सोसायटी भी तो नहीं

Spread the love

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों। अच्छी खबर ये कि मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए 159 सोसायटी को चुना गया है। और बुरी खबर ये कि उनमें से 75 सोसायटी ने कनेक्शन लेने से साफ इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार मल्टीपॉइंट कनेक्शन योजना को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नोएडा-गाजियबाद के निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की गई.  

मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर नोएडा में पिछले हफ्ते नौ सोसायटियों में बिजली कनेक्शन काटा गया था. सेक्टर-121 की अजनारा गुलशन होम्स, क्लियो काउंटी, सेक्टर-70 की पैन ओएसिस, सेक्टर-78 की सिक्का कार्मिक, आदित्य अर्बन कांसा, कलरफुल एस्टेट, सेक्टर-119 की गौड़ ग्रैंड्यूर, सेक्टर-76 की स्काई टेक सहित आरजी रेजिडेंसी में कनेक्शन काटने के बाद दो घंटे बाद निवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए जोड़ दिया गया.

मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगाने से होगा फायदा

सिंगल पॉइंट कनेक्शन में बिजली कंपनी से बिल्डर को कनेक्शन मिलता है. इसमें फ्लैट मालिकों को सात रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाती है. मल्टीपॉइंट कनेक्शन में एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज है. मल्टीपाइंट कनेक्शन के लिए फ्लैटों में प्रीपेड मीटर लगेंगे. यानी कि जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, उतना ही रिचार्ज हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *