सुपरटेक की इस सोसायटी को मिली बिल्डर से आज़ादी!

Spread the love

अच्छी और बड़ी ख़बर सुपरटेक की सोसायटी सुपरटेक केपटाउन से आ रही है। सेक्टर 74 स्थित इस सोसायटी में सिंगल पॉइंट से मल्टीपाइंट कनेक्शंस(Multi point connections) का काम शुरु हो गया है। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं था. जब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की टीम मौके पर पहुंची तो शुरुआत में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें गेटर पर ही रोक दिया.

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेशन में हाहाकार..फ्लैट खरीदारों का चौतरफा वार

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन में ‘आर-पार’..फ्लैट खरीदारों ने मेंटनेंस दफ्तर पर लगाया ताला

बाद में PVVNL के अधिशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी और एसडीओ राम मूर्ति भी सोसाइटी पहुंचे लेकिन उन्हें भी एंट्री नहीं मिली. मौके पर मौजूद रेजिडेंट्स ने पुलिस की मदद ली. पुलिस की ओर से चौकी प्रभारी नवीन तोमर सोसाइटी में पहुंचे तब कहीं जाकर PVVNL टीम को सोसाइटी के अंदर एंट्री मिली.

इस दौरान मौके पर मौजूद रेजिडेंट्स और मेंटेनेंस टीम के बीच हल्की बहस भी देखने को मिली. मेंटेनेंस टीम का कहना था कि चुंकि बिल्डर सुपरटेक दिवालिया हो चुका है ऐसे में सोसाइटी में किसी भी काम के लिए IRP की मंजूरी जरुरी है. जबकि रेजिडेंट्स इस बात पर अड़े थे कि सरकार का फैसला बिल्डर को मानना ही होगा. मेंटेनेंस टीम का दावा है कि सोसाइटी में इन्फ्रास्टक्चर की कमी है ऐसे में सिंगल पॉइंट से मल्टीपाइंट कनेक्शंस से व्यवहारिक तौर पर समस्या खड़ी हो सकती है. लेकिन रेजिडेंट्स ने मेंटेनेंस टीम की दलील को नजर अंदाज कर दिया.

हंगामे के बीच रेजिडेंट्स की बड़ी जीत

जिस वक्त सोसाइटी के गेट पर हंगाम हो रहा था उस वक्त बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन मौजूद थे। इनमें वीके गुप्ता, सुरेंद्र ठाकुर, डीपी शर्मा समेत कई ऐसे सीनियर सिटीजन थे जो PVVNL के साथ खड़े थे। साथ ही वहां युवाओं की टोली भी थी जो सीनियर सिटीजन की मदद कर रही थी इनमें प्रमुख रुप से नीरज शर्मा और सौरभ सिंह मौजूद थे। सीएस 3 टॉवर में रहने वाले वीके गुप्ता का कहना है कि इस पहल से सोसाइटी में बिल्डर का राज समाप्त होगा और सस्ते दर पर बिजली मिल सकेगा। सोसाइटी के सीएस 4 टॉवर में रहने वाले नीरज शर्मा का कहना है कि सोसाइटी में PVVNL कनेक्शन बिल्डर के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. बिल्डर के मनमानी से जहां लोगों को आजादी मिलेगी वहीं दूसरी ओर PVVNL के प्रीपेड मीटर से रिचार्ज के साथ डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही साथ लोड बढ़ाने में भी लोगों को बेहद कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. फिलहाल सोसाइटी के CS-3 टॉवर में फिलहाल केबलिंग का काम शुरु हो चुका है।

मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगाने से होगा फायदा

सिंगल पॉइंट कनेक्शन में बिजली कंपनी से बिल्डर को कनेक्शन मिलता है. इसमें फ्लैट मालिकों को सात रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाती है. मल्टीपॉइंट कनेक्शन में एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज है. मल्टीपाइंट कनेक्शन के लिए फ्लैटों में प्रीपेड मीटर लगेंगे. यानी कि जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, उतना ही रिचार्ज हो सकेगा.

READ: Multi point connections, Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,noida news, Noida Extension news, greater noida Society News