fine on supertech ecovillage 2

Supertech इकोविलेज से बड़ी ख़बर..बिल्डर पर बड़ा जुर्माना

Spread the love

Supertech बिल्डर पर 13 लाख 50 हजार का जुर्माना

Greater Noida Westग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां सोसायटी के प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग ने सख्त दिखाई है। साथ ही बिना चिमनी के डीजल वाले डीजी चलाने के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर बिल्डर पर 13 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: DPS समेत 12 बड़े स्कूलों पर बड़ा संकट..मान्यता होगी रद्द!

मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी में रहने वाले रेजिडेंट्स ने शिकायत की थी कि सोसायटी में डीजी से लगातार धुआं निकल रहा है जो सोसायटी के अंदर प्रदूषण को बढ़ा रहा है। जो ना सिर्फ बुजुर्गों बल्कि बच्चों के लिए खतरनाक है। उनके मुताबिक बिल्डर से भी शिकायत की गई लेकिन इसका कोई हल नहीं निकाला। थक हारकर उन्हें मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा। आपको बता दें सुपरटेक इकोविलेज-2 में 5 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं।