3 ऑनलाइन गेम्स पर सरकारी डंडा

Spread the love

नीलम सिंह चौहान.. Khabrimedia.com

ये खबर उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में आकर जिंदगी भर की पूंजी लुटा चुके हैं.. क्योंकि इन 3 तरीके के ऑनलाइन गेम्स पर सरकार बैन लगाने जा रही है.. सरकार ने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया है..

भारत सरकार ने मोबाइल वीडियो या ऑनलाइन गेम्स को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है। तीन तरह के ऐसे गेम्स जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, उन पर पूरी तरह से बैन ( BAN) लगा दिया जाएगा।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि ऐसे गेम्स को परमिशन दी ही नहीं जानी चाहिए, वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ( Rajeev Chandrashekhar) ने कहा है कि हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर के रूपरेखा तैयार कर ली है। उसमें हम इन 3 गेम्स को बिल्कुल परमिशन नहीं देंगे।

ऐसे गेम्स पर लगाया जाएगा बैन
खबरों की मानें तो, केंद्रीय मंत्री का ये कहना है की ऐसे खेल जिसमें सट्टेबाजी शामिल है वो यूजर्स के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि इन गेम्स में लत लगने का डर बना रहता है। केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrashekhar ने फिलहाल उन गेम्स की लिस्ट अभी जारी नहीं की है।

PUBG Mobile एप को किया गया था बैन
इससे पहले PUBG Mobile एप को इंडियन गवर्नमेंट ने सिक्योरिटी को नजर में रखते हुए बैन कर दिया था। Tiktok भी भारत सरकार द्वारा डेटा सुरक्षा समस्याओं के कारण बैन किया गया था। भारत में ऑनलाइन गेमिंग मार्केट साइज की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में ये आकार तकरीबन 135 अरब रुपए का था। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2025 तक ये मार्केट साइज 231 अरब को क्रॉस कर जाएगा। वर्ष 2012 में भारतीय ऑनलाइन गेमिंग मार्केट 15.3 अरब रुपए का था।