नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली-गुरुग्राम जाने वाले सावधान!

Spread the love

अगर आप रोजाना नोएडा-ग्रेटर नोएडा के रास्ते दिल्ली आते-जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि 14 मई की तरह ही एक बार फिर एलिवेटेड रोड कुछ घंटों के लिए बंद किया जा सकता है। ये कब होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। ख़बरों के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर मरम्त का कुछ काम बचा है।

सौ. सोशल मीडिया

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल बचे हुए मरम्मत कार्य, बिजली व्यवस्था और डेकोरेशन कार्य को लेकर रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक एलिवेटेड रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार रहेगा. नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से इन सड़कों पर बिजली व्यवस्था व डेकोरेशन का कार्य करवाया जा रहा था जिसकी वजह से निर्धारित समय के लिए गाड़ियों को रोकना आवश्यक है और उन्हें वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी.

नोएडा के एलिवेटेड रोड को बंद किए जाने का प्रमुख उद्देश्य  यहां पर बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने, पोल लगाने और आकर्षक बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य बचा हुआ है, जिन्हें इन दिनों पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आवागमन जारी रहने के दौरान दुर्घटना हो सकती है, आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी।

वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह

एलिवेटेड रोड बंद रहने के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों से वैकल्पिक मार्ग यानी एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 18 से 61 की तरफ जाने वाला मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी।

Elevated Road-ew noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,