Noida अथॉरिटी की पूर्व CEO माहेश्वरी को लेकर बड़ी ख़बर

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Noida Authority की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी(Ritu maheshwari) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रितु माहेश्वरी ने बतौर कमिश्नर आगरा का पदभार संभाल लिया है। रितु माहेश्वरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है।

आपको बता दें रितु माहेश्वरी को 12 जुलाई 2019 को नोएडा का सीईओ बनाया गया था और 4 साल के करीब वो इस पद पर रहीं. बीच मे कुछ समय के लिए वो गौतमबुद्ध नगर जिले की जिलाधिकारी भी रही थी । ऋतु माहेश्वरी 2003 में IAS बनी थीं. उन्होंने अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद जैसे जिलों में प्रशासकीय कामकाज संभाला है. वो गाजियाबाद की भी डीएम रह चुकी हैं.

कौन हैं रितु माहेश्वरी ?

रितु माहेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था. वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं. वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था. 

रितु माहेश्वरी के पति भी IAS अधिकारी हैं. उनका नाम मयूर माहेश्वरी है. वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं. आईएएस बनने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी. रितु माहेश्वरी सीएम योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण अफसरों में से एक हैं. विद्युत विभाग के साथ उनके पिछले कार्यकाल के दौरान बिजली चोरी की जांच करने के उनके शानदार तरीकों की व्यापक रूप से सराहना की गई. बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए रितु माहेश्वरी ने ऊर्जा मित्र नामक मोबाइल एप्लीकेशन बनाया था.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi