नोएडा सेक्टर-18 में दुकान खरीदने का गोल्डन मौका..ना करें मिस

Spread the love

अगर आप नोएडा के अट्टा मार्केट यानी सेक्टर18 में दुकान खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि नोएडा की दादरी तहसील ने वेव मेगासिटी प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता के मुताबिक बकाया जमा नहीं करने पर कंपनी के सेक्टर-18 में बने सिल्वर टावर की 38 दुकानों की नीलामी की जाएगी।

इन सभी दुकानों को पहले ही सील किया जा चुका है। बिल्डर पर करीब 123.55 करोड़ रुपए बकाया है। रेरा की ओर से इस मामले में आरसी जारी की गई थी। कई बार नोटिस और जवाब मांगने पर भी बिल्डर ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में अब नीलामी के जरिए बकाया वसूल किया जाएगा।
बोली लगाने वाले को 25% बैंक ड्राफ्ट तुरंत देना होगा
इस मामले में तहसील की ओर से लिस्ट जारी की गई है। जिसमें वेव फर्स्ट सिल्वर टावर में 165 वर्गफुट से लेकर 1142 वर्गफुट की दुकान है। इसमें सबसे कम रिजर्व बेस प्राइस 165 वर्गफुट का करीब 30 लाख और अधिकतम 1142 वर्गफुट का 1.84 करोड़ रुपए है। नियमतः ज्यादा बोली लगाने वाले को दुकानों का आवंटन किया जाएगा। बोली लगाने वाले को आवंटन के तुरंत बाद 25 प्रतिशत बैंक ड्राफ्ट देना होगा।
दादरी तहसील में अब तक 73 बिल्डरों के खिलाफ 1325 आरसी जारी हो चुकी है। इनसे 487 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है।