मेट्रो..वैशाली टू मोहननगर…आ गई बड़ी ख़बर

Spread the love

वैशाली से मोहननगर(गाजियाबाद) की तरफ शुरू होने वाली मेट्रो लाइन को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। खबर है कि वैशाली से मोहननगर (Vaishali Mohan Nagar Metro Project) और इलेक्ट्रॉनिक सिटी (नोएडा) से साहिबाबाद (Noida Electronic City to Sahibabad) तक मेट्रो एक्सटेंशन (Metro Extension) पर फिर फैसला नहीं हो सका। राज्य सरकार इस प्रॉजेक्ट पर सिर्फ 25 पर्सेंट तक ही फंडिंग को तैयार है। करीब 20 पर्सेंट का अंशदान केंद्र से मिल सकता है। बाकी रकम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) को अन्य विभागों के साथ मिलकर ही जुटानी होगी।

GDA ने 3686 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसमें 20 पर्सेंट केंद्र का हिस्सा था। 50 पर्सेंट राज्य सरकार से फंड मांगा गया था। 30 पर्सेंट रकम GDA, नगर निगम, आवास विकास परिषद और UPSIDC को मिलकर जुटानी थी। शासन से कहा गया कि नया प्रस्ताव लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) की तर्ज पर कानपुर और आगरा की तरह बनाकर दें।

Read: Noida Extension Metro, Greater Noida West, Khabri media,Breaking News, News Update,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News