Fastag

Fastag का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

Spread the love

Fastag को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जो Fastag इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये खबर बड़े काम की है।

FasTag: Fastag का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आमतौर पर टोल टैक्स पर लगने वाले वक्त से बचत के लिहाज से सरकार की ओर से Fastag की सुविधा शुरू की गई थी। इस दौरान Fastag वालों का न सिर्फ समय बचता है बल्कि उन्हें अन्य लोगों के मुकाबले आधा टोल टैक्स भी चुकाना होता है। लेकिन इस बीच Fastag को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जो Fastag इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये खबर बड़े काम की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Airtel का स्पैम पर नकेल..लॉन्च किया AI संचालित नेटवर्क समाधान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि डिजिटल दुनिया में हर कुछ डिजिटली हो रहा है। ऐसे में पेमेंट में भी अब UPI काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। Fastag को भी UPI के रिचार्ज किया जा रहा है। लेकिन अब Fastag के साथ-साथ नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी NCMC को लेकर नियम में बदलाव कर दिया गया है।

Fastag पेमेंट में बदलाव

बदले हुए नियम के मुताबिक Fastag और NCMC के लिए ऑटो पेमेंट को ऑन कर दिया गया है। यानी आप एक बार Auto-Pay सिस्टम को शुरू कर देंगे तो आप बिल्कुल फ्री में अगली बार पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन इसमें पहले नोटिफिकेशन दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। यूजर्स को इससे जुड़े 24 घंटे पहले मिलने वाले नोटिफिकेशन को अब बंद कर दिया गया है। यानी यूजर्स को पता नहीं चलेगा कि उनका ऑटो पेमेंट कब होने वाला है।

Pic Social Media

E-Mandate का बना हिस्सा

बता दें कि इसको लेकर अब पूरी प्रक्रिया को ही E-Mandate का हिस्सा बनाया गया है। अब कोई भी यूजर्स को UPI ऐप में जाने के बाद कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस Auto-Pay नोटिफिकेशन को ऑन करना है और आपके लिए नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेः Google Chrome यूजर्स के लिए अच्छी खबर आ गई

ऐसे बंद कर सकते हैं Auto-Pay

अगर आप Auto-Pay नहीं करना चाहते हैं। ऐसे मैनुअली ही डिटेक्ट करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। जैसे आप Auto-Pay को ऑन करते हैं वैसे ही आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको UPI APP पर जाना होगा। इसके बाद प्रोफाइल में जाकर आपको मैनेज पेमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा। आपको ऑटो-पे UPI के सभी विकल्प नजर आएंगे। आपको इसे शुरू करना है तो शुरू कर दें या फिर बंद भी कर सकते हैं।