Bharat-Band

Bharat Bandh: आज भारत बंद, Delhi-NCR के लिए ट्रैफिक पुलिस की सलाह

Spread the love

Bharat Bandh: भारत बंद का ऐलान, Delhi-NCR में अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन

Bharat Bandh: देश भर में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। आपको बता दें कि दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDAOR) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए न्याय और समानता की मांग की बात कही गई है। भारत बंद के ऐलान के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सलाह दी है। आइए जानते हैं ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की सलाह और आज देश भर में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा…

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सावधान! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिल रहा है नकली पनीर!

Pic Social Media

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर

भारत बंद का आह्वान होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में पुलिस अलर्ट है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है। जिले में 11 से अधिक संगठन भारत बंद कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुलिस की निगाहें उन पर टिकी होगी। जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जिससे आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही किसी भी प्रकार से सरकारी सेवा प्रभावित न हो सके इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भारत बंद के आह्वान के बाद पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि काम होने पर ही बाहर निकले, अगर ऑफिस जा रहे हैं तो थोड़ा समय पहले निकले कहीं कहीं जाम का सामना करना पड़ सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

क्या-क्या खुला रहेगा?

दलित संगठनों (Dalit Organisations) ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की है कि आज मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवा सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक बंद रखा जाए। लेकिन सरकारी ऑफिस, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से काम-काज जारी रहेगा। अभी तक इन्हें बंद रखने को लेकर कोई भी आदेश नहीं आया है। वहीं बंद के आह्वान के बाद सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं भी चालू रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः Noida में न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबला..जानिए कैसे फ्री में देख सकेंगे मैच?

क्या-क्‍या बंद रहेगा?

एससी-एसटी कोटे को लेकर भारत बंद के ऐलान पर अभी तक किसी राज्य सरकार ने भी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं की है। पश्चिमी यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हालांकि आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें। भारत बंद का आह्वान करने वाले संगठनों का कहना है कि देश में कोई भी सार्वजनिक परिवहन नहीं चलेगा, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कुछ जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर प्राइवेट ऑफिस बंद किए जा सकते हैं।

जानिए भारत बंद के पीछे का कारण

एससी-एसटी संगठनों ने हाल में सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के प्रति खिलाफ प्रदर्शन का दृष्टिकोण अपनाया है, जो उनके मुताबिक, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में 9 जजों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित हुई थी। एनएसीडीएओआर ने सरकार से अपील किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए जिससेयह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा पैदा हो सकता है। संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।