MI के शर्मनाक प्रदर्शन पर हार्दिक के साथ खड़े हुए भज्जी, इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे है। ज़्यादातर लोग मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इसका जिम्मेदार बता रहे है, तो वहीं अब पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हार्दिक के बचाव में उत्तर गए है और सीनियर खिलाड़ियों को इसका जिम्मेदार बताया है।
ये भी पढ़ेः सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस प्रीमियर लीग के बने ब्रांड एंबेसडर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
कागजों पर मजबूत यह टीम जब इस सीजन मैदान पर उतरी तो वो दमखम नहीं दिखा, जिसके लिए पहचानी जाती है। इसके पीछे टीम मैनेजमेंट का वो फैसला जिम्मेदार रहा, जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। इस फैसले के बाद टीम बिखरी-बिखरी दिखी। मैदान पर पांड्या अकेले पड़ गए थे। इस बात को खुद टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मानते हैं। उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के घटिया प्रदर्शन पर खुलकर बात की है।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एएनआई को दिए एक बयान में कहा ‘मैंने 10 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ खेला है। इस फ्रेंचाइजी के पास बढ़िया टीम प्रबंधन है। हर चीज बढ़िया है, लेकिन इस सीजन हार्दिक को कप्तान बनाने वाले फैसले से सब कुछ उल्टा कर दिया। यह फैसला टीम पर सही नहीं बैठा। मैचों के दौरान जब टीम मैदान पर थी तो लग रहा था कि कप्तान पांड्या अलग-थलग हैं, जबकि दूसरे खिलाड़ी अलग। एक तरह से बिखरे हुए और जब बिखरी टीम खेलती है तो ऐसा हश्र होना ही था।

हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जैसी बड़ी टीम को देखकर दुख होता है, क्योंकि यह मेरी भी पुरानी टीम है। हरभजन सिंह ने भी कह दिया कि हार्दिक को कप्तान बनाना जल्दबाजी का फैसला था, यह फैसला 1 साल बाद भी लिया जा सकता था। यह समय सही नहीं था। इसमें हार्दिक पांड्या की गलती नहीं है, क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे थे और अगर टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला ले भी लिया था तो मैनेजमेंट और टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बनती थी कि टीम को जोड़कर रखें।

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल हुआ तूफानी बल्लेबाज, IPL में मचा चुका है गदर

याद दिला दें कि आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्‍तान बना दिया था। रोहित शर्मा ने अपनी कप्‍तानी में मुंबई को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया और उनको अचानक कप्‍तानी से हटाने का फैसला फैंस को रास नहीं आया। हार्दिक पांड्या को फैंस की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और मौजूदा सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने 14 में से 10 मैच हारे हैं। उसके पास 8 अंक हैं और प्वाइंट टेबल में दसवां नंबर है, जो बताता है कि 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली ये टीम कितना खराब खेली। 14 में से सिर्फ 4 ऐसे मैच रहे, जहां एमआई को जीत मिली।