Noida

Noida में फेक जॉब कंसल्टेंसी गिरोह से सावधान..कई धरे गए

Spread the love

Noida पुलिस ने नौकरी चाहने वालों को ठगने वाली एक फेक जॉब कंसल्टेंसी सर्विसेज का भंडाफोड़ किया है।

Noida: नोएडा में फेक जॉब कंसल्टेंसी गिरोह से सावधान हो जाइए। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने नौकरी चाहने वालों को ठगने वाली एक फेक जॉब कंसल्टेंसी सर्विसेज (Fake Job Consultancy Services) का भंडाफोड़ किया है। पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही धोखाधड़ी की योजना में इस्तेमाल किए गए समान बरामद किए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida की Jaypee Aman सोसायटी पर चलेगा बुलडोजर! पढ़िए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डीसीपी राम बदन सिंह (DCP Ram Badan Singh) ने बताया कि गिरोह बरौला और होशियारपुर इलाके में करीब डेढ़ साल से ऑफिस चला रहा था। गिरोह के लोग नौकरी चाहने वालों को ओप्पो और सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का वादा करता था। उनसे पंजीकरण और फाइल प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 2 हजार से 2500 रुपये तक लेता था।

गिरोह ने करीब 2500 लोगों के साथ की ठगी!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों को कभी भी कोई नौकरी नहीं मिला। गिरोह ने अपनी धोखाधड़ी वाली सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए पम्पलेट, पोस्टर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था। उन्होंने @AwarenessNews1, @waseempatrakar, @kavitaChau32946 और @ArunKum73160344 समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए, जिनका इस्तेमाल वे रिफंड मांगने वाले पीड़ितों को धमकाने के लिए करते थे। गिरोह ने करीब 2500 लोगों को ठगा होगा।

उन्होंने कहा, उन्होंने नौकरी चाहने वालों की हताशा का फायदा उठाया, क्योंकि उन्हें पता था कि बहुत से लोग छोटी रकम के लिए कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। खासकर अगर उन्हें इसके लिए नोएडा जाना पड़े।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

बायोडाटा फॉर्म, जाली ज्वाइनिंग लेटर समेत कई समान बरामद

पुलिस (Police) ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान वसीम अहमद उर्फ ​​कपिल भाटी उर्फ ​​पीयूष भाटी, रोहित कुमार, रोहित चंदेला उर्फ ​​राहुल भाटी, अनामिका राठौर, लक्ष्मी मिश्रा, शिखा कुशवाह और सबा के रूप में हुई है।

गिरोह के सदस्यों के पास से 11 मोबाइल, 5 नकली स्टाम्प, 1 नकली आधार कार्ड, विभिन्न पंजीकरण और बायोडाटा फॉर्म, जाली ज्वाइनिंग लेटर, 3 रजिस्टर, 1 इंटरव्यू बुक, ऑफिस पैम्फलेट, रसीदें, 2840 रुपये नकद और दो कारें बरामद की है।