Finance Minister Harpal Singh Cheema

बाजवा को BJP में जाने के लिए 12 सीढ़ियाँ चढ़ने की ज़रूरत: चीमा

Spread the love

Punjab News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा (Finance Minister Harpal Singh Cheema) ने कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) पर हमला बोला है। आपको बता दें कि हरपाल सिंह चीमा ने बाजवा के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘आप’ पंजाब के 45 विधायक भाजपा के संपर्क में है, पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढे़ंः पंजाब की मान सरकार का तोहफा..इन कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग को मंजूरी दी

Pic Social Media

आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार (Punjab Government) के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रताप बाजवा को बीजेपी का एजेंट बताया है और कहा कि उनके बयान से साफ प्रतीत हो रहा है कि बाजवा कांग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि बाजवा अपने घर की 12 सीढ़ियां चढ़कर खुद कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके घर पर पहले से ही बीजेपी का झंडा मौजूद है। आपको बता दें कि चीमा ने आगे कहा कि बाजवा के बयान से ऐसा लग रहा है कि उनका शरीर कांग्रेस में है पर दिल बीजेपी के लिए धड़क रहा है। वह कांग्रेस में बीजेपी के इंपैक्ट प्लेयर की तरह हैं।

ये भी पढ़ेंः पंजाब की मान सरकार का तोहफा..इन कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग को मंजूरी दी

वित्तमंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस (Congress) की केन्द्रीय लीडरशिप कहती है कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम कर रही है। उसने सत्ता का दुरूपयोग कर पिछले 10 सालों में आधा दर्जन से ज्यादा चुनी हुई विपक्षी पार्टियों की सरकारों को गिराने का काम किया है। वहीं प्रताप बाजवा बीजेपी के इन संविधान विरोधी कार्यों का पंजाब में समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप को बाजवा के इस बयान की सूचना देंगे और उन्हें प्रताप सिंह बाजवा जैसे नेताओं से सावधान रहने की नसीहत भी देंगे। चीमा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी से कम प्रताप बाजवा जैसे बीजेपी के एजेंट से ज्यादा खतरा है जो कांग्रेस में रहकर पार्टी को डूबाने वाला काम करते हैं।

बीजेपी को नसीहत देते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। उन्हें न तो बीजेपी से कोई डर है और न ही उन्हें बीजेपी का ऑपरेशन लोटस तोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को पता होना चाहिए कि हमारे विधायक पंजाब के लोगों और अपनी पार्टी के प्रति वफादार हैं। उन्हें कोई खरीद या तोड़ नहीं सकता।