Ayodhya: इस महीने से शुरू हो जाएगी उड़ान सेवा

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ram Mandir News: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मन्दिर को का काम जोरों पर जारी है। भगवान राम के मन्दिर में अगले साल यानी 2024 के पहले महीने में ही राम लला विराजमान होंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसी क्रम में पावन नगरी अयोध्‍या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shriram International Airport) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः जाईए लुधियाना..देहरादून..हिंडन एयरपोर्ट से बुकिंग शुरू

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले सावधान! मौसम अच्छा नहीं है!

पहले फेज का काम इस साल अक्‍टूबर तक पूरा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। 2200 मीटर लंबा रनवे का निर्माण पूरा हो गया है। जनवरी 2024 से पहले देश के कई शहरों से श्रद्धालु विमान के जरिये यहां पहुंच सकेंगे।

पहले इन शहरों के लिए होंगी उड़ानें
अयोध्या में बन रहे इस एयरपोर्ट से इंडिगो एयर लाइंस के साथ ही स्पाइस जेट, एयर इंडिया और बुद्धा एयर लाइंस अपनी उड़ान शुरू करने के लिए इच्‍छुक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनैशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक, यहां से पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है। इसके बाद यात्रियों की आमद और मांग को देखते हुए अन्य बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। यहां से उड़ान भव्‍य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले नवंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।

अगले महीने पूरा हो जाएगा पहले फेज का काम

विनोद कुमार ने आगे बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। पूरी कोशिश है कि टर्मिनल का बचा 25 फीसदी काम जल्द पूरा कर लिया जाए। 2200 मीटर लंबा रनवे का निर्माण पूरा हो गया है। जब एयरपोर्ट के विस्तार में दूसरे फेज का काम शुरू होगा तो रनवे की लंबाई 3125 मी और तीसरे फेज के निर्माण में इसकी लंबाई 3750 मी तक की जाएगी। उसी के बाद अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स शुरू होंगी। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल सारा फोकस पहले चरण का निर्माण पूरा कर डोमेस्‍टिक फ्लाइट्स शुरू करने पर है ।
अक्‍टूबर में ली जाएगी अनुमति
एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि टर्मिनल का निर्माण अक्टूबर में पूरा होते ही डीजीसीए से उड़ानें शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा। डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे देगी।
जमीन और फंड की कमी नहीं
विनोद कुमार ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का बजट 321 करोड़ का है। दूसरे और तीसरे फेज के निर्माण में अतिरिक्त फंड लगेगा। पूरा एयरपोर्ट 821 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसमें से एयरपोर्ट को 799 एकड़ जमीन मिल चुकी है। बाकी के लिए भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल जमीन और फंड को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।
Read Maryada Purushottam Shriram International Airport, Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi