Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। अगले साल 2024 के जनवरी में मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सारी तैयारी पूरी करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Lord Shri Ram Airport) लगभग तैयार हो गया है। रनवे का काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य भी 95% पूरा है। 15 दिसंबर तक अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरना शुरु कर देगी।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर के लिए थाईलैंड की तरफ से आ रहा है स्पेशल गिफ़्ट
ये भी पढ़ेंः UP के लखीमपुर ख़ीरी में चमत्कार..देखिए..कहां से निकला शिवलिंग?
प्राप्त सूचना के अनुसार सबसे पहली फ्लाइट अयोध्या से राजधानी दिल्ली (Delhi) और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी। दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके लिए इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जल्द ही दोनों कंपनियों का होगा रूट निर्धारण किया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट का गेट भी भव्य और खूबसूरत बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट की लाइसेंस की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण कर ली जाएगी। उन्हें उड़ान के लिए जल्द लाइसेंस भी मिल जाएगा।
सीएम योगी करेंगे दौरा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। उनसे पहले कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इस एयरपोर्ट का निर्माण इसलिए खास है क्योंकि, अब भगवान राम लला का भव्य मंदिर भी करीब-करीब बनकर तैयार है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भगवान राम लला भव्य मंदिर विराजमान होंगे। इस दरमियान धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में देश के प्रकांड विद्वान के साथ-साथ लगभग 7000 मेहमान भी आमंत्रित होंगे।
भव्य मंदिर की तरह बनाया गया है एयरपोर्ट
अयोध्या को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इसी क्रम में अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थर लगाया जाएगा। जो पत्थर भगवान राम के मंदिर निर्माण में लगाया जा रहा है। देश दुनिया के जो भी यात्री अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे उन्हें महसूस होगा कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या आए हैं। अयोध्या की महिमा के अनुसार एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसका डिजाइन राम मंदिर मॉडल के मुताबिक ही बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किया जाएगा। इस एयरपोर्ट को 500 यात्रियों की क्षमता के लिए बनाया गया है। इसी के साथ ही हवाई अड्डे पर लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जाएंगी।