Auto Taxi

Auto Taxi: बड़ी ख़बर..दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को नहीं मिलेगी ऑटो-टैक्सी..जानें क्यों?

Spread the love

Auto Taxi: 22-23 अगस्त को दिल्ली में नहीं चलेगी ऑटो-टैक्सी, जानिए क्या है कारण

Auto Taxi: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 22 और 23 को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में किसी जरूरी काम से निकल रहे हैं तो पूरी तैयारी कर के साथ निकलें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण है कि दिल्ली-एनआरसी (Delhi-NCR) में ऑटो-टैक्सी (Auto Taxi:) चालक हड़ताल पर रहेंगे। इसलिए आपको गंतव्य तक जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida RTO: लाइसेंस से लेकर पेपर रिन्यू..सब कुछ एक क्लिक पर होगा

Pic Social Media

22 और 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के प्रमुख ऑटो-टैक्सी चालक संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है। इस दौरान 2 दिनों तक लगभग 4 लाख यात्री वाहनों के सड़कों पर न उतरने की आशंका है। हड़ताल से ऑटो, टैक्सी और एप आधारित कैब सेवा पूरी तरह से प्रभावित रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

2 दिनों हड़ताल पर रहेंगे ऑटो-टैक्सी चालक

टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत दिल्ली- एनसीआर के 15 से ज्यादा प्रमुख ऑटो, टैक्सी चालकों ने दो दिन की संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है। आशंका है कि 1 लाख ऑटो और 4 लाख टैक्सियां जिनमें 1 लाख से ज्यादा कैब हैं, वे नहीं चलेंगी। हड़ताल के साथ ही जंतर-मंतर पर 22 अगस्त को टैक्सी, ऑटो चालकों का धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूलों को यूपी शिक्षा विभाग का फरमान

ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़ताल का कारण

आल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक तरफ जहां एप आधारित कैब सेवा से ऑटो-टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है। वहीं, कैब ड्राइवरों को ऐप कंपनियां शोषण कर रही हैं, उनसे मोटा कमीशन भी ले रही हैं। इसी तरह, ट्रैफिक विभाग और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से चलते बाइक टैक्सी और ई-रिक्शा से भी उनके रोजगार को बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य की सरकार इस मनमाने पर रोक नहीं लगा रही है। इसलिए चालकों के हित में उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।