ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अथॉरिटी का खुल गया नया दफ़्तर

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। प्राधिकरण का आज से टेकजोन-4 में नया दफ्तर खुल गया है। वहीं, ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले अभी इस दफ्तर में अपनी समस्या लेकर के जा सकेंगे और शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। इसी दफ्तर में सीनियर मैनेजर व मैनेजर स्तर के अधिकारी रोजाना बैठेंगे।

pic-social media

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने गुरुवार को इस परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश भी दे दिए हैं। वहीं, साथ ही साथ सीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग को पेट एनिमल्स के लिए पंजीकरण के लिए एप को भी जल्द से जल्द स्टार्ट करने के हेतु कहा है।

ग्रेनो में विकसित हो रही 200 सोसाइटी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने गुरुवार को जनस्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई और परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सीईओ ने साइट ऑफिस को शुक्रवार के दिन से ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस में सीईओ और एसईओ का दफ्तर, मीटिंग और वेटिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, तीन केबिन और टॉयलेट ब्लॉक भी तैयार किए गए हैं।

वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुल 200 बिल्डर सोसाइटीज को विकसित कर रहे हैं। यहां भी तेजी से पॉपुलेशन बढ़ रही है। दूर होने की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को प्राधिकरण के दफ्तर तक आने जाने में प्रोब्लम होगी। इसी को देखते हुए टेकजोन फोर में साइट ऑफिस बनाया गया है।

पेट एनिमल्स का भी होगा पंजीकरण
इसी बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी का ये कहना है कि साइट ऑफिस के शुरू होने से ग्रेनो वेस्ट की जितनी भी शिकायत है जब निपटाने में आसानी होगी। इससे ग्रेटर नोएडा के विकास के कामों में रफ्तार तेज होगी। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग के काम की समीक्षा करते हुए सीईओ ने पालतू जानवर के पंजीकरण एप को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शुरू करने के बाद इस एप को प्ले स्टोर में डाउनलोड कर सकेंगे। इस पर आपको अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण शुल्क मात्र 500 रुपए होगा।

पंजीकरण होने से प्राधिकरण के पास पेट एनिमल्स का ब्योरा अब्लेबल रहेगा, जिससे वैक्विनेशन अभियान को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से चलाने की मदद मिलेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi