Greater Noida के 700 फ़्लैट ख़रीदारों को प्राधिकरण का नोटिस

Spread the love

Greate Nodia News: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सेक्टर म्यु-2 में 1100 फ्लैट्स आवंटित किए थे। जिसमें से 700 लोगों ने प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए फ्लैट्स को तोड़कर अवैध तरीके से फ्लैट में निर्माण कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः सुपरटेक Ev1 में घर-घर बांटा जा रहा अयोध्या का पवित्र अक्षत

Pic Social Media

लोगों ने प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए नशे के मुताबिक फ्लैट को तोड़ दिया है और अपने अपने हिसाब से बना लिया है। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार (CEO Ravi Kumar) एनजी के आदेश पर इन सभी 700 लोगों को नोटिस भेज दिया गया है और आगामी 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा इन 700 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों के अनुसार सेक्टर म्यु-2 में 1100 फ्लैट की स्कीम निकाली गई थी। इस स्कीम में आवेदन करने के बाद लोगों को घर मिले। प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 700 फ्लैटों में लोगों ने निर्माण को तोड़ अपने तरीके से निर्माण किया। प्राधिकरण ने नक्शे के मुताबिक फ्लैट बनाए थे, लेकिन इन लोगों ने प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए फ्लैट को तोड़ दिया और अपने तरीके से बना लिया।

हो सकती है कानूनी कार्रवाई

प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि इस मामले में 700 लोगों को नोटिस भेद दिया गया है। इन लोगों को 7 दिनों में जवाब देना होगा और फ्लैट को पूर्व मूर्त देने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो प्राधिकरण के अधिकारी फ्लैट को पूर्व मूर्त में बनाएगा और जो भी खर्चा आएगा, वह फ्लैट मालिक से लिया जाएगा। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि इन प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करने पर इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।