Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें..तैयार होने वाला है ये एलिवेटेड रोड

Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने को नहीं सताएगा जाम का झाम, बनने जा रहा है एलिवेटेड रोड

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के प्रवेश द्वार चिल्ला रैगुलेटर से लेकर महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक लगने वाले जाम जल्द ही आपको नहीं सताएगा। साल के आखिरी तक यहां लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। दरअसल नोएडा में बनने वाले चिल्ला एलिवेटिड रोड (Chilla Elevated Road) को बनाने का टेंडर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में कई थाना प्रभारियों की अदलाबदली..बिसरख़ की कमान किसके हाथ?

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटिड रोड बननी है। इस रोड का निर्माण भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के पैसे से नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में होना है। निर्माण कार्य का जिम्मा यूपी सरकार के सेतु निर्माण निगम को सौंपा गया है। एक खबर के मुताबिक सेतु निर्माण निगम ने चिल्ला एलिवेटिड रोड को बनाने के लिए निकाले गए टेंडर को खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

ये भी पढ़ेंः इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं Challan ..जानिए क्यों?

सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का चयन करते ही नोएडा में चिल्ला एलिवेटिड रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस रोड को बनाने का काम दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। चिल्ला एलिवेटिड रोड बन जाने से नोएडा और दिल्ली के बीच हरदिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। नोएडा शहर में प्रवेश करते ही लगने वाले इस जाम से प्रतिदिन हजारों लोग परेशान होते हैं।