सावधान! फिर लौटने वाला है कोरोना..चीन के बैटबुमेन का बड़ा खुलासा

उत्तरप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Coronavirus News: दुनिया से कभी कोराना (Corona) गए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं की कोरोना को लेकर चीन (China) से डरा देने वाली खबर आ रही है। चीन की एक प्रमुख वायरोलॉजिस्ट ने कोरोना को लेकर एक बार फिर चेतावनी दी है। चीन की वुहान लैब (Wuhan Lab) से जुड़ी झेंगली के मुताबिक दुनिया में कोरोना जैसी एक और महामारी (Epidemic) आने वाली है। इस महामारी से बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। यह दावा उनकी विशेषज्ञता पर आधारित है क्योंकि कोरोना वायरस पहले 2003 सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) और कोविड- 19 महामारी जैसी बड़ी महामारी का कारण रह चुका है।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad: आपकी सेहत से खिलवाड़ करने वाले धरे गए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida के स्कूलों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट..पढ़िए ज़रूर

झेंगली को चीन में ‘बैटवुमेन’ के नाम से भी जाना जाता है। शी झेंगली ने जानवरों से इंसानों विशेष रूप से चमगादड़ों (बैट) से इंसानों में पहुंचने वाले वायरस के क्षेत्र में गहन रिसर्च की है, जिस वजह से उन्हें चीन की बैटवुमेन कहा जाता है। शी ने सतर्क किया कि दुनिया को कोविड-19 जैसी एक और महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए।

क्या कहती है स्टडी?
शी ने स्टडी पेपर में कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि भविष्य में हमें कोरोना जैसी एक और महामारी का खतरा दुनिया को झेलना पड़ सकता है। झेंगली और उनकी टीम ने 40 कैटेगरी पर यह शोध किया है, जिसमें उन्होंने 40 विभिन्न कोरोना प्रजातियों का मूल्यांकन किया। बाद में पता चला कि इनमें से आधी प्रजातियां अत्यधिक जोखिम भरी हैं। इनमें से छह पहले ही इंसानों में बीमारियां पैदा कर चुकी है और तीन ने पशुओं को संक्रमित किया है। शी झेंगली का यह दावा विभिन्न वायरल विश्लेषण पर आधारित है, जिसमें जनसंख्या, आनुवांशिक विविधता और जूनोटिक ट्रांसमिशन का इतिहास ( जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियां) शामिल है।

हालांकि, झेंगली के इस शोध पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। कुछ अमेरिकी नेताओं को संदेह है कि कोविड-19 वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में रिसाव के कारण फैला था, जहां वह काम कर रही हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi