सावधान! नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धड़धड़ कट रहे हैं चालान

Spread the love

Traffic Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक नियमों को न मानना काफी महंगा पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर नकेल कसनी शुरु कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने अपने विशेष सड़क सुरक्षा अभियान को एक बार फिर से शुरु कर दिया है। पहले ही दिन, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3,400 से ज्यादा लोगों के ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चालान किए हैं।सड़क सुरक्षा अभियान, जिसका मकसद सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता लाना है। यह अभियान पिछले साल 2023 के दिसंबर में भी 15 दिनों के लिए चलाया गया था।
ये भी पढ़ेंः यहां मिल रहा ₹85 से कम में एक लीटर Petrol..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

Pic Social media

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 3,453 चालकों को ई-चालान जारी किए। इनमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए हुआ है। आपको बता दें कि बिना हेटमेट के बाइक चलाने वाले 540 चालकों का चालान हुआ है। 443 चालकों पर अवैध पार्किंग का, 266 चालकों पर गलत साइड में वाहन चलाने का, 215 चालकों पर हाई स्पीड से वाहन चलाने का और 112 चालकों पर बिना सीट बेल्ट पहने कार चलाने के लिए चालान किया गया। लगभग 67 वाहनों का चालान गलत रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए और 17 का चालान एक्सपायर्ड फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ वाहन चलाने के लिए किया गया।

आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक रूल्स को न मानने वालों पर नकेल कसने के उत्तर प्रदेश सरकार के वादे के बाद, नोएडा पुलिस ने सख्त यातायात नियम लागू करने की योजना बनाई है। उन्होंने सभी वाहन मालिकों और चालकों से यह अपील भी की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यदि किसी ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता को यातायात नियम तोड़ने के लिए तीन से ज्यादा चालान जारी किए जाते हैं तो नोएडा पुलिस उनके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर देगी।

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पिछले महीने ही जानकारी दी थी कि सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, जो व्यक्ति यातायात नियमों को लगातार नहीं मान रहा है और उसे रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, माल वाहनों में यात्रियों को ले जाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराधों के लिए तीन से ज्यादा चालान मिलते हैं, उसके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पिछले साल सितंबर तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को 14 लाख से ज्यादा चालान जारी किए थे। यह आंकड़ा 2022 में पुलिस द्वारा जारी किए गए चालानों की संख्या से करीब दो गुना ज्यादा है। इनमें से करीब 70,000 चालान तेज रफ्तार वाले वाहनों को दिए गए। रेड लाइट जंपिंग दूसरा सबसे बड़ा अपराध था जिसके लिए चालान जारी किया गया। 2023 में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर भी 10,000 से ज्यादा चालान हुए।