जानिए किसे मिलेगा अतीक के अरबों का खजाना..संपत्ति जानकर उड़ेंगे होश

Spread the love

अतीक अहमद और उसका बेटा असद अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है। उमर और अली अलग अलग जेल में बंद हैं.. अतीक के जो दो नाबालिग बेटे बचे हैं वो बाल सुधार गृह में है। अतीक की मौत के बाद ये सवाल सबसे बड़ा है उसकी करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? क्योंकि अतीक की सम्पत्ति 1200 करोड़ से ज्यादा की है..
उत्तर प्रदेश से पांच बार के विधायक और एक बार सांसद अतीक और उसके परिवार के खिलाफ 160 आपराधिक मामले दर्ज थे। समय के साथ यूपी पुलिस ने अहमद से संबंधित 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली थी। पिछले कुछ दिन पहले झांसी में यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसका बेटा असद भी मारा गया था। यूपी पुलिस अब तक अतीक और उसके परिवार के सदस्यों की 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

इसके अलावा गोमती नगर में भी एक भूखंड के दस्तावेज अतीक अहमद के नाम से मिले हैं। इसके अलावा अकेले प्रयागराज में ही 100 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों के कागजात बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों को साल 2012/13 से साल 2016/17 के बीच कब्जा किया गया था और फिर बंदूक की दम पर इन्हें अलग नामों राजस्व रिकार्ड में दर्ज करा लिया गया. फिलहाल ईडी ने इन सभी जमीनों के विक्रेताओं और खरीदारों के नाम गुप्त रखे हैं।

शाइस्ता की संपत्ति भी जब्त
पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता की संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है, जिसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन ने पहले कहा था कि उसने अतीक अहमद के परिवार की तरफ से जबरन कब्जा की गई 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जारी की है। अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी, जमीन पर कब्जे जैसे तमाम अपराधों में 40 से अधिक एफआईआर दर्ज थे।

Read:-shaista, atik ahmad, prayagraj, lakhnau, uttarpradesh,uppolice