Assembly Elections 2024: हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) एक ही चरण में होगा। जिसमें वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। मतदान के बाद नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। चीफ इलेक्शन ऑफिसर (Chief Election Officer) ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रचार अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana को CM Nayab सैनी का तोहफा..हर घर-हर गृहिणी योजना का पोर्टल लांच
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है। जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 87 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे। तब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। चुनाव नतीजों में कोई भी दल बहुमत के लिए तब जरूरी 44 सीट के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका था।
जम्मू कश्मीर में चुनाव का पूरा शेड्यूल
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा, नामांकन की लास्ट डेट 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को मतदान होगा।
वहीं, दूसरे फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन लास्ट डेट 5 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को मतदान होगा।
तीसरे चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा, वहीं नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी। 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य प्रेम, एकता और अखंडता: Tank Ram Verma
पिछली बार पांच चरणों में हुआ था मतदान
बात करें जम्मू और कश्मीर के पिछले विधानसभा चुनाव की तो पांच चरणों विधानसभा चुनाव हुआ था। 25 नवंबर 2014 को पहले चरण में जम्मू कश्मीर विधानसभा की 87 में से 15 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। दूसरे चरण में 2 दिसंबर को 18, तीसरे चरण में 9 दिसंबर को 16 और चौथे चरण में 14 दिसंबर को 18 सीटों पर मतदान हुआ था। पांचवे और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव नतीजों का ऐलान 23 दिसंबर 2014 को हुआ था।
27 को जारी होगी हरियाणा की फाइनल वोटल लिस्ट
चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने यह भी हरियाणा की फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी। जिन्होंने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके पास अभी भी समय है। चुनाव की पूरे राज्य में राजनीतिक दल और जनता इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे वे चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दे सकें। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि हरियाण में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान बनाए जाएंगे। एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी। 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में हमने दौरा किया है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है, और सभी प्रमुख दल इस पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं।