Arvind Kejriwal

4 October को नए घर में शिफ्ट होंगे Arvind Kejriwal..ये होगा नया पता

Spread the love

Arvind Kejriwal शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे।

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s House) खाली कर देंगे। साथ ही अब उनका नया ठिकाना भी फाइनल हो गया है। वह अपने परिवार के साथ आप सांसद अशोक मित्तल के बंगले पर रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi में अगले 5 दिनों के लिए धारा 163 लागू..जानिए क्या है इसका मतलब?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये होगा केजरीवाल का नया पता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को सीएम आवास खाली कर देंगे। अगले 1-2 दिन में वह अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। बता दें कि फिरोजशाह रोड (Ferozshah Road), बंगला नंबर 5 में अब अरविंद केजरीवाल के घर का नया पता होगा।

फिलहाल, इस घर में अशोक मित्तल के कर्मचारी रहते हैं। मगर अब इसे रिनोवेट किया गया है और अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए सजा दिया गया है। यहां केजरीवाल अपने परिवार के साथ ही रहेंगे।

ये भी पढ़ेः Metro Card: अब से मोबाइल पर मेट्रो कार्ड..लाइन में लगने का झंझट ही ख़त्म

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के CM पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम आवास खाली करने की घोषणा की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं, पार्षदों, विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी। बता दें कि केजरीवाल साल 2015 से सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आधिकारिक बंगले में रह रहे हैं।