Noida से एक और नेशनल चैनल की दस्तक

Spread the love

ख़बरों की दुनिया में एक और नया धमाका होने जा रहा है.. आज से नया नया नेशनल हिन्दी न्यूज़ चैनल इंडिया सुपरफास्ट (India Superfast) आपके घरों में दस्तक देगा।

राहुल मिश्रा से बातचीत में चैनल के एडिटर इन चीफ मधुर सिंह (Madhur Ji) ने बताया कि आज 30 अप्रैल से हमारा चैनल एयरटेल डीटीएच प्लेटफॉर्म (DTH Platform) पर लॉन्च हो रहा है।नए जोश नए जुनून नए उमंग के साथ हम इसकी आज से लॉचिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः TOI से जुड़ीं आभा सचदेव ..मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

मधुर सिंह ने बताया कि बहुत जल्द चैनल का, टाटा प्ले DTH सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लाइव प्रसारण दिखेगा । जिसको लेकर तैयारी फाइनल मोड में है। जियो फाइबर में भी चैनल का लाइव प्रसारण स्टार्ट कर दिया गया है।

चैनल यूपी/उत्तराखंड की कमान लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार को दी है, जिसके जिसके नाम का खुलासा अभी नही किया गया है।

मधुर सिंह के मुताबिक़ सभी राज्यों की खबरे इंडिया सुपरफास्ट चैनल प्रमुखता से दिखाएगा उसके साथ जनता सरोकार से जुड़ी खबरों को भी दिखाया जाएगा

सबसे मज़बूत, सबसे ज़्यादा अनुभवी रिपोर्टिंग टीम, ख़बरों को धारदार तरीके से आप तक पहुंचाने वाले सबसे शानदार एंकर्स, दुनिया की बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी और क्वालिटी के साथ हिंदी ख़बरों की दुनिया में होने जा रही है ख़बरों की वापसी। क्योंकि यहां ख़बर ही चेहरा है।

हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जैसी ख़बर होगी वैसे ही आपतक वो पहुंचे। इसके लिए हमारी रिपोर्टिंग टीम सीधे ग्राउंड ज़ीरो से वो ख़बरें आप तक पहुंचाएगी। ना कोई मिलावट, ना कोई सुनी सुनाई बातें। ख़बरें होंगी 100 परसेंट शुद्ध और सच्ची।