अब इस चैनल में अपनी क्रिएटिविटी का जादू दिखाएंगे ‘बाबा’ रघुवंश

Spread the love

कैपिटल टीवी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे अंकित रघुवंश ने टीवी9 भारतवर्ष का दामन थाम लिया है। अंकित यहां असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए गए हैं। अंकित को यहां स्पेशल प्रोग्रामिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिम्मेदारी मिलते ही अंकित स्पेशल असाइनमेंट में जुट गए हैं।

2006 में बतौर ट्रेनी ‘आजतक’ से करियर की शुरुआत करने वाले अंकित रघुवंश ने 2007 में इंडिया टीवी का दामन थाम लिया। इसके बाद अंकित 11 सालों तक इंडिया टीवी के साथ रहे। अंकित ने यहां तमाम स्पेशल प्रोग्राम डायरेक्ट किए। डॉक्यूमेंट्री बनाने में एक्सपर्ट माने जाने वाले अंकित काफी दिनों तक इंडिया टीवी के लोकप्रिय प्रोग्राम ACP अर्जुन का हिस्सा रहे। इस दौरान अंकित ने संसद भवन पर हमला, मुंबई हमला जैसे संवेदनशील विषयों पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जो काफी लोकप्रिय रही। अंकित ने इंडिया टीवी के लिए बिग टॉस नाम का रियलिटी शो भी किया। ये शो पूरी तरह से 15 सेलिब्रिटी पर आधारित था। जो बेहद हिट रहा। इसके अलावा अंकित ने चैनल के लिए घमासान लाइव जैसे मल्टीकैम शूट प्रोग्राम भी किए। घमासान लाइव लोकसभा चुनाव पर आधारित पर था।

कुछ और ज्यादा क्रिएटिव करने की चाह में अंकित रघुवंशी ने 2018 में इंडिया टीवी से विदाई ले ली। और बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर कैपिटल टीवी नाम के यूट्यूब चैनल से जुड़ गए। जीरो से शुरु हुए इस चैनल के 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। और चैनल बेहद पसंद भी किया जा रहा है।

खबरीमीडिया की तरफ से अंकित रघुवंश को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Ankit Raghuvansi, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *