Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा (Dr.Mahesh Sharma) ने सेक्टर-37 में स्थिति अम्बेडकर पार्क (Ambedkar Park) में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब को नमन किया। इस दौरान सांसद डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, उन्होंने इसकी नींव संविधान के माध्यम से रखी थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः जन-जन की यही पुकार..गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा फिर से एक बार
डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि आज भारत जो तेजी से विकास कर रहा है, इसमें बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की। आंबेडकर को अगर सच्चे मायने में याद रखना है तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलना पड़ेगा। ये सब हम लोगों की जिम्मेदारी है और बीजेपी उनकी नीतियों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ेंः अंबाला में CM नायब सिंह सैनी की विजय संकल्प रैली..कहा CM आवास के दरवाजे सबके लिए खुले
अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वो सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और वो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्तिकरण की ओर ले जाते हैं। इस कार्यक्रम में महामंत्री गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, अजय गौतम, मुकतानन्द प्रधान, तन्मय शंकर, अमरीश त्यागी, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, अहसान, ख़ान, ओम यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।