UP लखीमपुरी खीरी से आया अद्भुत वीडियो..ज़रूर देखिए

Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीपुरी ख़ीरी

यूपी के लखीमपुर खीरी से बाघ, बाघिन और उनके बच्चों की तस्वीरें तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन अब ये जो तस्वीर या यूं कहें जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। क्योंकि अभी तक आपने टाइगर को भालू का शिकार करते या फिर उसे दौड़ाते देखा होगा। लेकिन यहां इसके ठीक उलट हो रहा है।

वीडियो में साफ तौर पर एक भालू जंगल के राजा यानी वहां मौजूद टाइगर को खदेड़ते हुए दिखाई दे रहा है और यही नहीं भालू से डर कर टाइगर वहां से दुम दबाकर भाग भी खड़ा हुआ । यह अद्भुत नजारा देखकर इस वीडियो को दुधवा टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल अकाउंट से ट्विट भी किया गया है जिसे देखकर लोग खासा पसंद कर रहे हैं ।

दरअसल यह वीडियो बीते दिन का बताया जा रहा है जहां दुधवा टाइगर रिजर्व में बाहर से आए कुछ पर्यटक बंगाल टाइगर का दीदार करने के लिए दुधवा पहुंचे थे जहां उन्हें यह अद्भुत नजारा दिखाई दिया। वीडियो ट्वीट होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट भी किये जा रहे हैं ।