Agniveer Reservation

Agniveer Reservation: CM साय का बड़ा ऐलान..अग्निवीरों को आरक्षण देगी सरकार

Spread the love

Agniveer Reservation को लेकर सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान

Agniveer Reservation: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने अग्निवीरों (Agniveer) के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीरों को बहुत बड़ा तोहफा दिए हैं। उन्होंने घोषणा है कि छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस आरक्षक, वन रक्षक और दूसरे पदों की भर्ती में प्रदेश के अग्निवीरों (Agniveer) को आरक्षण देगी। बता दें कि विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने घोषणा की है।
ये भी पढे़ंः CM साय ने जीता छत्तीसगढ़ के युवाओं का दिल..13 नगरीय निकायों को लाइब्रेरी गिफ्ट की

Pic Social media

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर (Chhattisgarh Legislative Assembly Complex) में पत्रकारों से बाच करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तब प्रदेश सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में कॉन्स्टेबल, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी जैसे दूसरे पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देने जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा कि अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।

ये भी पढे़ंः CM Vishnu Deo Sai: समाज के सशक्तीकरण से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण

कारगिल विजय दिवस पर सीएम ने लिया फैसला

सीएम विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर यह ऐलान किए। इस घोषणा से पुलिस और सशस्त्र बलों में अग्निवीरों की भर्ती को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री साय के फैसले के बाद अग्निवीरों को प्रदेश की पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती के समय प्राथमिकता मिलेगी। इससे वे अपने कौशल से देश की सेवा कर सकेंगे। साथ ही यह घोषणा उनके योगदान को मान्यता देगी।

आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य एमपी के सीएम ने भी ऐसी ही घोषणा की है। उन्होंने भी अग्निवीरों को आर्मी सेवा के बाद पुलिस और अन्य सशस्त्र बलों में रिजर्वेशन दिया जाएगा।