Noida के बाद दिल्ली में हादसा..मॉल की छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप

Spread the love

Delhi News: ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल (Blue Sapphire Mall) में हुई घटना ने सबको डरा दिखा था कि एक और मॉल से छत गिरने की खबर सामने आ गई। आपको बता दें कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj) स्थित एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) में छत का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह छत का हिस्सा नीचे गिरा उस समय मॉल बंद था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात इस घटना के बारे में मॉल के एक अधिकारी ने कहा कि मॉल में नवीनीकरण का काम हो रहा था। निर्माण कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया। छत का हिस्सा गिरने से मौके पर मौजूद लोगों दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः गाज़ियाबाद में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता..टॉप 3 विजेताओं को मिलेंगे शानदार इनाम

Pic Social media

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक शीर्ष मंजिल पर एंबिएंस मॉल के तीसरी मंजिल पर सेंट्रल हॉल की छत करीब 12 बजकर 45 मिनट पर आंशिक रूप से गिर गई। छत ढहने से खंड के चारों ओर मलबा फैल गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस मामले की जांच चल रही है।

सोमवार को सुबह से मॉल को किया बंद

हादसे के बाद प्रबंधन ने सोमवार की सुबह से ही मॉल को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। यहां पर सुबह लोग अपने परिवार के साथ घूमने आए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। सभी को वापस कर दिया। इसके साथ ही मॉल के सामने सर्विस रोड पर भी लोगों को नहीं जोन दिया गया।

मॉल में सुबह आए थे हजारों लोग घूमने

अच्छी बात यह है कि मॉल में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पर सुबह हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घूमने आए थे। राहत की बात यह रही कि उस समय छत का हिस्सा नहीं गिरा। अगर ऐसा होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बता दें कि घटना से एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल के मलबे की चपेट में आने से दो लोगो की मौके पर मौत हो गई थी।

हादसे का वीडियो वायरल

वसंत कुंज एंबिएंस मॉल का हिस्सा गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एस्केलेटर और वॉकिंग गैलरी में फॉल्स सीलिंग के एक हिस्से के साथ कंक्रीट का एक बड़ा टुकड़ा गिरता दिख रहा है। मॉल के अधिकारी ने कहा कि जिप्सम फॉल्स सीलिंग ढह गई और घटना के समय मॉल बंद था।

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

इस घटना में किसी दुकान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि हम भी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ढहने के तुरंत बाद, सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और अन्य अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया। आपको बता दें कि दिल्ली के एंबिएंस मॉल की यह घटना नोएडा एक्सटेंशन के एक शॉपिंग मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है।

लगातार हो रही घटनाएं, प्रशासन मौन

ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। 8 फरवरी को ही गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म की रेलिंग का हिस्सा गिर गया था। इसके मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी, जबकि चार घायल हो गए थे। एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही हादसा हुआ। यह हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद संबंधित प्रशासन मौन है। प्रशासन की तरफ से ऐसे भवनों का आडिट भी नहीं कराया जा रहा है।