Afg vs NZ

Afg vs NZ: बारिश और अव्यवस्था की भेट चढ़ा पहला दिन का टेस्ट मैच

Spread the love

Afg vs NZ: मायूस हुए फैंस, पहले दिन का मैच बारिश के कारण टला

Afg vs NZ: क्रिकेट फैन्स को मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में हो रहे शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex) के क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान (Afghanistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सोमवार से खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पहले दिन ही बारिश और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। मैदान में नमी होने की वजह से 3 बजे तक मैच शुरू कराने का फैसला नहीं लिया जा सका। अंपायरों ने 4 बार मैदान का निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि रविवार को ही तेज बारिश हुई थी, ऐसे में कोई जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं थे। आखिरी मौके पर दो सुपर सॉपर की सहायता से मैदान को सुखाने की कोशिश सफल नहीं हो सकी। वहीं, मैच को लेकर उत्साहित हजारों दर्शकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: GIMS को Yogi सरकार का तोहफा, 152 करोड़ से तैयार होगा नया मेडिकल भवन

Pic Social Media

अफगानिस्तान (Afghanistan) और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाना है। इसको लेकर पिछले करीब डेढ़ माह से तैयारी चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मैदान को ठीक करने सहित दूसरे व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम 28 अगस्त और न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी। सुबह 10 बजे से मैच शुरू होना था। दोनों देशों के खिलाड़ी और अंपायर सुबह 9 बजे स्टेडियम में पहुंचे तो मैदान में काफी नमी थी। इस पर आनन- फानन में 2 सुपर सॉपर की सहायता से मैदान को सुखाने का प्रयास किया गया। साथ ही धूप निकलने का भी इंतजार किया गया। उधर समय से मैच शुरू न होने पर सुबह से जमा दर्शक भी बेचैन और परेशान दिखाई दिए।

ये भी पढ़ेंः Noida: Supertech बिल्डर की मुश्किलें बढ़ेगी..चेयरमैन समेत कई अधिकारियों पर केस दर्ज
अंपायरों ने खिलाड़ियों के साथ 1-1 घंटे के अंतराल पर चार बार मैदान का निरीक्षण किया। मैदान को सुखाने के लिए कुई जगहों पर मिट्टी भी डाली गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैदान में नमी होने के कारण से अंपायर मैच शुरू कराने का अंतिम निर्णय नहीं ले सके। मैच शुरू होने की संभावना कम देख दोनों देशों के खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर वार्मअप किया। पहले दिन का मैच बारिश की भेंट चढ़ता देख दर्शक निराश होकर वापस लौट गए। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए नहीं देख सके। यह स्थिति तब है जब मैच के दौरान बारिश की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।