Greater नोएडा के इस बिल्डर पर कार्रवाई..2 डुप्लेक्स सीज़ किए

Spread the love

Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के परियोजना विभाग ने अंसल गोल्फ लिंक (Ansal Golf Links) में 2 डुप्लेक्स और सीज कर दिए हैं। इन डुप्लेक्स का निर्माण मंजूर हुए मैप के अनुरूप न मिलने और कॉमर्शियल गतिविधि होने के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ेंः किसान महासभा का ऐलान..8 फरवरी को दिल्ली में होगा चक्का जाम

Pic Social Media

बता दें कि अंसल गोल्फ लिंक को 1997-98 में फ्री होल्ड जमीन आवंटित की गई है। इसमें करीब 600 आवंटी हैं। इन प्लॉटों पर निर्माण के लिए प्राधिकरण के नियोजन विभाग से मैप स्वीकृत किया गया है, लेकिन कई निवासियों ने इन प्लॉटों पर स्वीकृत मैप के हिसाब से निर्माण नहीं किया है।

बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का पालन नहीं किए हैं। कई ऐसे भी आवंटी हैं, जो होटल-पीजी जैसी कई अन्य व्यावसायिक गतिविधि भी कर रहे हैं, जो कि नियम के खिलाफ है। प्राधिकरण को सूचना मिली तो सर्वे कराया गया, जिसमें 82 प्लाटों पर गलत निर्माण या फिर व्यावसायिक गतिविधि मिली। प्राधिकरण की तरफ से इन आवंटियों को नोटिस जारी किए गए। पूर्व में प्राधिकरण ने 27 भवनों को सील कर दिया है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

अंसल गोल्फ लिंक के 2 और मकानों को सील कर दिया गया। नियोजन और प्रोजेक्ट विभाग की टीम ने मिलकर यह एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इन मकानों में गलत निर्माण या व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सीलिंग की कार्रवाई में परियोजना विभाग से प्रबंधक संध्या सिंह, सहायक प्रबंधक हरिन्द्र सिंह, नियोजन विभाग से प्रबंधक गरिमा सिंह, सुनील त्यागी, संघमित्र आर्या, होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।