दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP नेताओं की भूख हड़ताल..आतिशी बोलीं..केजरीवाल साजिशन गिरफ्तार

Spread the love

Delhi News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने भूख हड़ताल की। इसमें दिल्ली के मंत्री, विधायक और तमाम नेता मौजूद रहे। दिल्ली की मंत्री आतिशी (Minister Atishi) ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां ​बीजेपी (BJP) के राजनीतिक हथियार की तरह काम कर रही है। और बोलीं केजरीवाल साजिशन गिरफ्तार…
ये भी पढ़ेः Kejriwal Arrest: 7 अप्रैल को सात से अधिक देशों में केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार था। कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बता दें कि शराब घोटाला मामले के मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम तिहाड़ जेल में बंद हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि इस शराब नीति घोटाले में पैसे का लेन-देन शराब कारोबारी शरत रेड्डी से लेकर बीजेपी तक हुआ है।

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को सलाखों के पीछे देख कर दुख तो होता है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में देख कर मन तो परेशान होता है। हर किसी को डर तो लगता है। जब सुबह के समय किसी ‘आप’ के नेता और कार्यकर्ता के घर की घंटी बजती है तो उसे लगता है कि कहीं ईडी सीबीआई तो नही है।

दिल्ली के लोग सीएम केजरीवाल को बहुत प्यार करते हैं: आतिशी

आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली के लोग सीएम केजरीवाल को बहुत प्यार करते हैं। वे इन्हें सीएम नहीं बल्कि अपना बेटा, अपना भाई मानते हैं। सभी चाहते हैं कि सीएम केजरीवाल को जमानत मिले। बीजेपी की ईडी और सीबीआई ने आप नेताओं के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। अगर इसमें कोई भी मनी ट्रेल दिखता है तो वह शराब कारोबारी शरथ रेड्डी का बीजेपी की तरफ दिखता है।

ये भी पढ़ेः संजय सिंह का BJP पर बड़ा हमला..शराब घोटाले में CM केजरीवाल के खिलाफ लगाया साजिश का आरोप

ईडी ने बीजेपी पर छापा क्यों नहीं मारा?

आतिशी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामलों के संबंध में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी से सवाल किया। आतिशी ने कहा, “शरथ रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया। बीजेपी पर छापा क्यों नहीं मारा गया? या आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को क्यों नहीं बुलाया गया या गिरफ्तार नहीं किया गया? ईडी, सीबीआई बीजेपी के राजनीतिक हथियार के रूप में काम करते हैं।”

इससे पहले दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करते हुए लोगों से भूख हड़ताल का हिस्सा बनने की अपील की थी। उन्होंने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि जो लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं। वे भी अपने घरों, गांवों और ब्लॉकों में ‘सामूहिक उपवास’ कर सकते हैं।”