Elante Mall

चंडीगढ़ के मशहूर मॉल में दर्दनाक हादसा..टॉय ट्रेन से गिरने से मासूम की मौत

Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ के मशहूर मॉल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ (Chandigarh) के एलांते मॉल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आपको बता दें कि एलांते मॉल (Elante Mall) में टॉय ट्रेन पलटने से उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। जिसके बाद बच्चे को सेक्टर-32 (Sector-32) के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है।
ये भी पढे़ंः Punjab में मानसून से पहले CM मान का बड़ा ऐलान..घग्गर बांध के लिए 9 करोड़ रुपये आवंटित

Pic Social media

जतिंदर पाल की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस (Industrial Area Police Station) ने टॉय ट्रेन (Toy Train) ऑपरेटर बापू धाम निवासी सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को घर वालों को सौंप दिया है।

पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से CCTV वीडियो को भी जब्त की है। जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। जांच में पता चला कि टॉय ट्रेन में 2 ही बच्चे बैठे हुए थे। पिता का आरोप है कि लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

परिवार के साथ घूमने आया था चंडीगढ़

आपको बता दें कि नवांशहर निवासी जतिंदर पाल सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह अपने 2 बच्चों, पत्नी और चचेरे भाई नवदीप के परिवार के साथ चंडीगढ़ घूमने आया था। रात लगभग 8 बजे दोनों परिवार के सदस्य घूमने और शॉपिंग करने एलांते मॉल पहुंच गए। मॉल के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर बेटा शहबाज और नवदीप का बेटा टॉय ट्रेन देखने के बाद उसमें झूला के लिए कहने लगा। जतिंदर और नवदीप दोनों बच्चों को टॉय ट्रेन में झूला देने के लिए तैयार हो गए।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: जालंधर उपचुनाव में जीत AAP की होगी: CM मान

पैसे तो लिए लेकिन नहीं दिए पर्ची

जतिंदर पाल ने दोनों बच्चों की राइड के लिए 400 रुपए दिए, लेकिन ऑपरेटर ने इसकी कोई पर्ची नहीं। शहबाज और दूसरा बच्चा टॉय ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में बैठ गए। ऑपरेटर सौरव टॉय ट्रेन में बैठे बच्चों को झूला दिलाने के लिए ट्रेन के ग्राउंड फ्लोर पर चक्कर लगाने लगा।
उसी समय अचानक टॉय ट्रेन का संतुलन खराब हो गया और पीछे वाला डिब्बा पलट गया। शाहबाज का सिर डिब्बे की खिड़की से निकलकर फर्श पर जोर से लगा। सिर में चोट लगने के कारण से खून आने लगा, जबकि नवदीप का बच्चा बाल-बाल बच गया। जिसके बाद शाहबाज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।