नोएडा एक्सटेंशन में किराएदारों की बढ़ी टेंशन..31 मार्च के बाद फिर जेब कटेगी

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट जिसे नोएडा एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। यहां हज़ारों लोग किराए पर फ्लैट लेकर रहते हैं। इनमें से सैंकड़ों किराएदार ऐसे हैं जिनका एग्रीमेंट मार्च के आखिर तक ख़त्म हो रहा है। और जिन्हें अपना रेंट एग्रीमेंट Renew करवाना है। ऐसे लोगों के साथ दोहरी चुनौती है। पहली चुनौती ये कि इनमें से कुछ लोगों ने सुपरटेक इकोविलेज में फ्लैट ले रखा है जबकि इन्हें पजेशन नहीं मिला है। ऐसे में एक तरफ हर साल इनका रेंट बढ़ रहा है और दूसरी तरफ इन्हें EMI भी चुकानी पड़ रही है।

सुपरटेक इकोविलेज-2 में फ्लैट खरीदने वाले शैबाल सेन गुप्ता जो कि इकोविलेज-1 में फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे हैं कहते हैं- मैंने सुपरटेक इकोविलेज 2 (Supertech ecovillage) में फ्लैट बुक किया था, मुझे घर के बदले घर देने की बात कही थी. लेकिन मुझे घर नहीं मिला अभी मैं रेंट पर रह रहा हूं. रेंट हर साल बढ़ता जा रहा है, मार्च महीने में अभी हमारा रेंट बढ़ भी गया एग्रीमेंट के अनुसार दस प्रतिशत कम से कम बढ़ता ही है, ज्यादा से ज्यादा फ्लैट ओनर (flat in noida) ऊपर निर्भर करता है इतनी तो आमदनी भी नहीं है. जब भी मार्च महीना आता है तो डर लगता है कितना किराया बढ़ेगा? पूरा बजट खराब हो जाता है.

जाहिर है सिर्फ सुरपटेक ही नहीं बल्कि ऐसे तमाम लोग हैं जिन्होंने अलग अलग सोसायटी में फ्लैट खरीदा है लेकिन उन्हें पजेशन अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में ना सिर्फ उनकी जेब ढीली हो रही है बल्कि उनकी टेंशन भी बढ़ रही है।