एक्सटेंशन की टेंशन, लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहे 6 बच्चे

Spread the love

नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटियों में लगातार बच्चों के लिफ्ट में फंसने (Childrens Trapped in Lift) की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला ग्रेनो वेस्ट का है. ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) के टावर-ई की लिफ्ट में करीब 40 मिनट तक छह बच्चों के फंसने का मामला सामने आया है।

क्या है मामला ?

ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) के टावर-ई की लिफ्ट में करीब 40 मिनट तक छह बच्चों के फंसने का मामला सामने आया है. बच्चों ने चिल्ला कर मदद मांगी, लेकिन कोई सुन नहीं पाया. बार-बार अलार्म बजने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि लिफ्ट की चाबी मिलने में काफी समय लग गया. इस कारण बच्चों को निकालने में देरी हुई. लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले. घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है.

खबरीमीडिया को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम टावर ई में 14वीं मंजिल पर राजू शर्मा के फ्लैट में जन्मदिन की पार्टी थी. सोसाइटी के अलग-अलग टावर के बच्चे भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. रात करीब 9:40 बजे सात बच्चे घर जाने के लिए निकले थे. अचानक झटके के साथ लिफ्ट 14वीं मंजिल पर ही अटक गई. काफी देर फंसे रहने के बाद कुछ लोगों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी. उन्होंने आपातकालीन नंबर पर फोन किया, लेकिन वह बंद मिला. इसके बाद लोगों ने टावर के सुरक्षाकर्मी को सूचना दी, लेकिन उसके पास लिफ्ट खोलने की चाबी नहीं थी. सोसाइटी के मुख्य गेट पर चाबी लाने की सूचना दी गई. ऐसे में चाबी लाने में करीब 40 मिनट लग गए. इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *