Gurugram

Gurugram के 5 महंगे सेक्टर..property की क़ीमत सुनकर उड़ेंगे होश

Spread the love

Gurugram के इन 5 सेक्टरों में प्रॉपर्टी की कीमत जान लीजिए

Gurugram News: हरदिन प्रॉपर्टी (Property) के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दूसरे दिन एक नया लेवल सेट हो रहा है। आपने शहरों में जरूर यह देखा होगा कि कुछ इलाके ऐसे होते हैं जहां नॉर्मल मिडल क्लास (Normal Middle Class) लोग रहते हैं, तो वहीं कुछ इलाका ऐसा होता है जहां मिडल क्लास के लोगों के लिए घर तो दूर जमीन खरीदना भी मुश्किल का काम होता है। अगर आप कभी गुरुग्राम (Gurugram) गए होंगे तो वहां की महंगाई का अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इरोज संपूर्णम में बिल्डर-रेजिडेंट्स में आर-पार

Pic Social media

लेकिन अगर बात करें वहां के पॉश इलाकों (posh area of Gurugram) की तो वहां तक नार्मल मिडिल क्लास के लोगों का पहुंचना तो एक सपना ही लगता है। इस शहर को पॉश एरिया (posh area) में शामिल किया जाता है, जहां हर किसी के रहना बस की बात नहीं। आज हम गुरुग्राम के कुछ ऐसे सेक्टर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें सबसे महंगी जगहों में गिना जाता है, इनके बारे में आप कह सकते हैं, यहां केवल अमीर लोग ही रह सकते हैं।

सेक्टर 24

बात अगर सेक्टर 24 की करें तो नेशनल हाइवे 48 के जरिए जुड़े, सेक्टर 24 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के दक्षिण में 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमेरिकन एक्सप्रेस और डीएलएफ साइबर सिटी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस यहीं है। संरचना के हिसाब से ये इलाका काफी प्लैन्ड तरीके से बसाया गया है, जिसमें रोज मर्रा के लिए मार्केट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक और रेस्तरां भी हैं।

वहीं वाहनों के लिए यहां कई चौड़ी सड़कें भी हैं, जहां जाम लगने की संभावना न के बराबर रहती है। पॉश एरिया होने के कारण से यहां 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत आपको करोड़ों में (sec 24 gurugram property rates) पड़ेगी। यहां करोड़ों से नीचे तो बात ही नहीं होती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की Traffic Advisory

सबसे ज्यादा महंगा इलाका है सेक्टर 42

सबसे महंगे और सबसे अच्छे इलाके की बात करें तो गुरुग्राम सेक्टर 42 का नाम सामने आता है, और खास तौर से ये गोल्फ Courupeese रोड के पास होने के कारण से यहां की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप कभी गुरूग्राम नही गए हैं तो आपको बता दें कि ये जगह साइबर सिटी (cyber city gurugram) और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर्स को कनेक्ट करती है।

इस इलाके के आसपास कई फैसिलिटीज भी मौजूद हैं, जैसे गुरुग्राम का फेमस एम्बियंस मॉल (Famous Ambience Mall of Gurugram) यहां से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर है। आने वाले मेट्रो लिंक से फ्यूचर में कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है। आपको बता दें, यहां की प्रॉपर्टी भी काफी महंगी (expensive property rates), यहां के घरों की शुरुआत ही एक डेढ़ से होती है।

Pic Social media

गुरूग्राम का सेक्टर 54

गुरूग्राम का सेक्टर 54 भी मेट्रो लिंक के साथ पॉश एरिया (posh area) में बदलने वाला है। यह इलाका काफी तेजी से विकसित हो रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ, जगह फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई दूसरी फैसिलिटीज यहां मौजूद है। यह इलाका महंगा इसलिए भी है क्योंकि आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं। इस इलाके में भी 2 और 3 बीएचके के घर हैं, लेकिन उनकी कीमत (property news) आपकी पूरी जमा पूंजी से भी ज्यादा होगी।

सेक्टर 58

गुरुग्राम का सेक्टर 58 कई टाउनशिप के साथ गोल्फ कूरुपीज़ एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका माना जाता है। सेक्टर 58 के आसपास काम करने के लिए ये कई बेस्ट जगह है, क्योंकि यहां इंटरनेशनल टेक पार्क और Ireo बिजनेस पार्क कुछ ही दूरी पर है। इलाके में 82 स्कूल, 41 अस्पतालों और 100 से ज्यादा रेस्तरां मौजूद हैं। यह एरिया स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी बढ़िया है, क्योंकि यहां कई सारे पार्क भी हैं। सेक्टर 58 में 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत लाख में तो बिल्कुल भी नहीं है, यहां के लिए आपके पास करोड़ों की जरूरत होती है।

गुरूग्राम- सेक्टर 59

अगर आप अपनी फैमिलीके साथ गुरूग्राम में शिफ्ट होना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉश एरिया होने के कारण से सेक्टर 59 (Sector 59) फैमिली के बीच एक पसंदीदा इलाका है। यहां स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल जैसे कई टॉप के स्कूल भी हैं। यहां एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी घरों की कीमत करोड़ों में है।