संसद से PM मोदी की कही 10 बड़ी बातें जो आपको पढ़नी चाहिए

TOP स्टोरी Trending राजनीति
Spread the love

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस (Congress) सहित अन्य विपक्ष दलों पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर भाजपा के सभी सांसद मौजूद हैं। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने परिवारवाद, इंदिरा गांधी और लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों का जिक्र किया। पढ़िए पीएम मोदी की कही बड़ी बातें…
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बजट..महिलाओं, युवाओं, किसानों को तोहफे में क्या मिला?

Pic Social Media

संसद के बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी, अधीर रंजन का नाम लिए बिना निशाना साधा। परिवारवाद पर पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने पहले-दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं, तीसरे का खाका खींचा। उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में कांग्रेस के गड्ढे भरे। दूसरे में नए भारत की नींव रखी तीसरे में भारत का नवनिर्माण करेंगे।

संसद से पीएम मोदी की कही 10 बड़ी बातें जानिए

  1. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है। उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, यह मोदी की गारंटी है।
  2. साल 2014 के अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उस समय भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। आज पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है। फिर भी वे शांत हैं। इन लोगों ने सपना देखने की क्षमता भी खो दी है।
  3. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गांवों में रहने वाले गरीबों के लिए 4 करोड़ और शहरों में रहने गरीबों के लिए 80 लाख पक्के घर बनाए हैं। कांग्रेस को यही काम करने में 100 साल लग जाते और पांच पीढ़ियां निकल गई होतीं।
  4. पीएम मोदी बोले कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आप लोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं। मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।
  5. पीएम मोदी ने कहा कि कब तक टुकड़ों में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहोगे? देश को बहुत तोड़ा है। अच्छा होता कि जाते-जाते तो कम से कम इस चर्चा के दरम्यान कुछ सकारात्मक बातें होती। कुछ सकारात्मक सुझाव आते लेकिन हर बार की तरह अपने देश को काफी निराश किया।
  6. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है, इसकी सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला था, लेकिन 10 वर्षों में ये उस दायित्व को निभाने में भी विफल हो गए।
  7. पीएम मोदी ने धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में आज कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत आ गई है।
  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों में इतना हौसला नहीं बचा है कि वे अब चुनाव लड़ सकें! ऐसे में वे लोग अपनी सीट बदलना चाहते हैं।
  9. पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं। कुछ पिछली बार सीट बदले थे और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं. कुछ लोग तो राज्यसभा जाने की आस में हैं।
  10. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है। वह अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नहीं। कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हुआ हैं। हम कहते हैं ‘मेक इन इंडिया’, कांग्रेस कहती है- कैंसिल, हम कहते हैं ‘संसद की नई इमारत’, कांग्रेस कहती है- कैंसिल, हम कहते हैं ‘वंदे भारत’ कांग्रेस कहती है- कैंसिल। ये मोदी की नहीं देश की इमारत है इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?

पीएम मोदी बोले देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे। मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है। मैं देख रहा हूं कि बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं। वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।

पीएम मोदी- हम सबने धारा 370 खत्म होते देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने धारा 370 खत्म होते देखा। नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना।

अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है। 10 सालों में पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व उछाल आया है। सामान्य से सामान्य व्यक्ति को भी रोजगार देने वाला और स्वरोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाओं वाला यह क्षेत्र है। 10 साल में एयरपोर्ट दोगुने बढ़े हैं।

पीएम मोदी- कांग्रेस को इतना बड़ा ओबीसी नहीं दिखता

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी (OBC) के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। साल 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं। क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़ा ओबीसी नहीं देख सकते?

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। सिर्फ 100-125 दिन बाकी हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे एनडीए (NDA) 400 के पार पहुंच जाएगी और बीजेपी को 370 सीटें जरूर मिलेंगी। तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा।

भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा

लोकसभा (Lok Sabha) में पीएम मोदी ने कहा कि 9 दिन चले, अढ़ाई कोस। मुझे लगता है कि यह कहावत पूरी तरह से कांग्रेस पर फिट बैठती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है। आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा और यह मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी- कांग्रेस में एक कैंसल कल्चर पैदा हो गया है

कांग्रेस में एक कैंसल कल्चर (Cancel Culture) पैदा हो गया है। कुछ भी हो कैंसल। ऐसे कैंसल कल्चर में कांग्रेस फंस गई है। हम कहते हैं मेक इन इंडिया। कांग्रेस कहती है- कैंसल। हम कहते हैं आत्मनिर्भर भारत। कांग्रेस कहती है- कैंसल। हम कहते हैं वोकल फॉर लोकल। कांग्रेस कहती है- कैंसल। हम करते हैं वंदे भारत ट्रेन। कांग्रेस कहती है- कैंसल। हम कहते हैं कांग्रेस की नई ईमारत। कांग्रेस कहती है- कैंसल। इतनी नफरत कब तक पाले रहोगे।

Pic Social Media

कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक (Motor Mechanic) का काम सीखा है। इसलिए अलाइनमेंट क्या होता है, उसका ज्ञान तो हो गया होगा। लेकिन मैं देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइंनमेंट बिगड़ गया है। इस तरह से पीएम मोदी इंडिया अलायंस का बिना लिए अटैक किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया। वे अपने आप को शासक मानते रहे और जनता को कमतर आंकते रहे।

अधीर रंजन और राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी का तंज

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया। हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है। इस दौरान बिना नाम लिए अधीर रंजन और राहुल गांधी पर तंज कसा है।

आपने लंबे वक्त तक बाहर रहने का संकल्प लिया

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, कहा कि विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। आपने लंबे वक्त तक बाहर रहने का संकल्प लिया। जनता जरूर विपक्ष को जवाब देगी। पीएम मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे बहुत से लोग।

पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं। कांग्रेस की जो मानसिकता है, जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया, वो अपने आप को शासक मानते रहे और जनता-जनार्दन को कमतर आंकते गए। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राष्ट्रपति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने सरकार के विजन और भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कामकाज का जिक्र किया था। राष्ट्रपति ने अभिभाषण में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया था।