Noida की पॉश सोसायटी में 10-12 घंटे बिजली गुल

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

सोचिए गर्मी का महीना हो, उमस साथ में गिफ्ट में मिले और लाइट 10-12 घंटे ना हो, इंसान की हालत क्या होती होगी समझी जा सकती है। लेकिन नोएडा की एक पॉश सोसायटी में महीनों से ऐसा चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida एक्टेंशन: अब फ्लैट खरीदार नहीं, बिल्डरों की बढ़ेगी टेंशन!

क्या है पूरा मामला ?

नोएडा के सेक्टर 143 में स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी (Logix Blossom County) के रेजिडेंट्स में बिजली की समस्या यहां रहने वाले निवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट्स बिल्डर के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बिल्डर को कोई फर्क पड़ता फिलहाल नहीं दिख रहा है।  

pic-social media
लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बीते लंबे समय से वो जनरेटर से मिलने वाले बिजली पर निर्भर हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में ग्रिड के जरिए बिजली की सप्लाई बंद है और उन्हें बिल्डर डीजल जनरेटर के जरिए बिजली की आपूर्ति कर रहा है।

लोगों का कहना है कि बीते करीब 3 महीने से सोसाइटी के 800 परिवार डीजल जनरेटर पर निर्भर हैं। ग्रिड सप्लाई बंद होने के कारण दिन रात के कई घंटे बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें: Traffice Update: Guar गोलचक्कर को लेकर गुड न्यूज़

बिल्डर मनमानी में जुटा

ऐसे समय में जब सोसाइटी के रेजिडेंट्स बहुत परेशान हैं, पहले ही महंगा डीजल जनरेटर चार्ज बिल्डर को दे रहे हैं अब बिल्डर दूसरा जनरेटर लगाने के नाम पर प्रति फ्लैट 55 हजार रुपया की डिमांड कर रहा है।

डीएम से की शिकायत

लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी के रेजिडेंट्स ने बिल्डर के इस मनमाने रवैए के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस को शिकायती पत्र दिया है जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा रेजिडेंट्स ने लॉजिक्स बिल्डर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है।

क्यों हो रही है परेशानी

दरअसल लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी का बिल्डर दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है। बीते साल अक्टूबर के महीने में एनसीएलटी (NCLT) में जाने के बाद से ही सोसाइटी का बुरा हाल है। मेन ग्रिड से सप्लाई बंद होने के बाद बिल्डर ने रेजिडेंट्स को जनरेटर से बिजली सप्लाई का वादा किया था लेकिन अब बिल्डर इस वादे की पूर्ति के लिए फ्लैट खरीदारों से 55 हजार रुपया प्रति फ्लैट की मांग कर रहा है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi