Ghaziabad News: गोवा में छुट्टियां मनाने और वीडियो लाइक के बहाने 1.63 लाख ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ठगी का मुकदमा दर्ज कर खाते में ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अंडरग्राउंड वाटर का दोहन: नोएडा के 3 बिल्डरों पर लाखों का जुर्मना
ये भी पढ़ेः NCR के इस इलाके में 200% बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट..अभी खरीदना बेहतर
आपको बता दें कि ठगों ने गौर ग्रीन सिटी की आयुषी गर्ग (Ayushi Garg) को वीडियो लाइक का टास्क और ज्ञान खंड 4 के निमेश को गोवा में छुट्टियां मनाने का झांसा देकर एक लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ठगी का मुकदमा दर्ज कर खाते में ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।
आरोपी सभी सदस्यों को अलग-अलग टास्क दिए
आयुषी ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उनके फोन पर मैसेज आया था। जिसमें वीडियो लाइक करने पर रकम कमाने की बात कही गई थी। बात होने पर आशिया (Ashiya) नाम की युवती ने फोन नंबर टेलीग्राम पर जोड़ लिया। उसमें सभी सदस्यों को अलग-अलग टास्क दिए गए। उन्हें भी वीडियो लाइक (Video Like) करने पर कमीशन दिया लेकिन कुछ प्रक्रिया के बाद प्रीपेड टास्क के बहाने उनसे 93 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
दूसरे मामले में शुभम कुमार शाहू (Shubham Kumar Shahu) के नाम से कॉल आई। उसने उन्हें गोवा में छुट्टी मनाने के लिए पैकेज बताया। आरोप है कि ठग ने ऑनलाइन पैकेज के बहाने 70 हजार रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी कर ली।
इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि खातों से हुई ट्रांजेक्शन (Transactions) की डिटेल मंगवाई है। बैंक की डिटेल आने पर आगे जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि घर बैठे कमाई का लालच देकर 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने 14 नवंबर तक 660 लोगों को शिकार बनाया है। खास बात यह है कि घर बैठे निवेश कर कमाई के झांसे में ठगी का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या भी 210 है। इसके अलावा ऑनलाइन पॉलिसी बेचने के नाम पर भी दो करोड़ से ज्यादा की रकम लोग गवां चुके हैं।
ऐसे करते हैं ठगी
विजयनगर निवासी कपिल निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया था। मैसेज में घर बैठे कमाई की बात लिखी थी।
एक लिंक दिया गया, जिस पर क्लिक करने पर उनको वाट्सएप पर बात करने के लिए कहा गया।
वाट्सएप पर ठगों ने कहा कि यदि वह इंस्टाग्राम पर आकर उनके साथ लाइक शेयर का काम शुरू करेंगे तो उनकी अच्छी कमाई होगी।
पहले दिन उनके खाते में 150 रुपये भेजे गए। इसके बाद उनको निवेश करने का न्यौता दिया गया। उन्होंने लालच में आकर 3 लाख रुपये दिए गए खाते में भेज दिए। इसके बाद भी ठग उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। लेकिन ठगी का पता लगने पर उन्होंने और पैसा नहीं भेजा।
यह सावधानी बरतें
अनजान लिंक पर क्लिक न करें
किसी से भी फोन पर ओटीपी शेयर न करें
कमाई के लालच में अपने खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा न करें।
अनजान साइट पर जाकर निवेश करने से बचें।
फोन पर केवाईसी कराने से बचें, इसके लिए बैंक में ही संपर्क करें।
एटीएम से रकम निकालते समय अपने आस-पास खड़े व्यक्ति की गतिविधियों पर ध्यान रखें।
पॉलिसी खरीदते वक्त भी कंपनी और बात करने वाले व्यक्ति की सत्यता की जांच जरूर करें।
READ: Ghaziabad News, Ghaziabad News in Hindi, Ghaziabad News Today, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi